कांकेर: जिले के ताडोकी थाना क्षेत्र में बस का टायर फटने से चलती बस में आग लग गई. इस बस में 17 स्कूली बच्चे सवार थे. जैसे ही बस में आग लगी, सभी बच्चे तुरंत बस से उतर गए और अपनी जान बचाई.
कांकेर में चलती बस में आग: दरअसल स्कूली बच्चे नारायणपुर से रायपुर जा रहे थे. इसी दौरान ताडोकी थाना क्षेत्र के हवेचुर गांव के पास बस में आग लग गई. हालांकि अच्छी बात यह रही कि सभी यात्रियों को बस से उतार लिया गया और बड़ा हादसा टल गया.
''अम्बे बस सर्विस की बस रात करीब 1 बजे नारायणपुर से रायपुर जा रही थी. बस का टायर अचानक फट गया और आग लग गई. बस में रामकृष्ण मिशन के 17 स्कूली बच्चे भी सवार थे. वह रायपुर खेल खेलने के लिए जा रहे थे. सभी छात्र सुरक्षित हैं. घटना के बाद बस जल कर खाक हो चुकी है. आग पर फायर ब्रिगेड की मदद से काबू पाया गया है.''-रोशन कौशिक, अंतागढ़ थाना प्रभारी
चलती गाड़ी में आग लगने से हुए हादसे: यह पहला मौका नहीं है, जब चलती गाड़ी में आग लगी है. इससे पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. 25 अगस्त को कोरर भानुप्रतापपुर मार्ग पर देवरी गांव के पास सुबह एक चलती कार में आग लग गई थी. हालांकि कार ड्राइवर ने वक्त रहते कार में धुआं उठते देख कार से उतरकर अपनी जान बचाई.
16 मार्च 2022 को भानुप्रतापपुर के आईटीआई के सामने चलती कार में अचानक आग लग गई थी. इस कार में बैठे चार युवकों ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. चार युवक शादी समारोह में शामिल होने के लिए रायपुर से पखांजूर आए थे.
7 मार्च 2023 को कांकेर जिले के चारामा के ग्राम चावड़ी में कार में आग लग गई. हैरत की बात यह रही कि इस हादसे के बाद एक परिवार गायब हो गया. हालांकि परिवार ने ही कार में आग लगाकर साजिश रची थी.