कांकेर: शहर के बीच मौजूद 100 साल पुराना ऐतिहासिक स्कूल भवन खंडहर में तब्दील हो गया है, उसके अस्तित्व को बचाने के लिए विधायक शिशुपाल शोरी ने स्कूल भवन का निरीक्षण किया. साथ ही उसके जीर्णोद्धार के लिए कलेक्टर को आवश्यक निर्देश दिए जाने की बात कही हैं. शहर के मुख्य मार्ग में बने इस ऐतिहासिक भवन को सुंदर बनाने के लिए सड़क किनारे गार्डन भी बनाए जाने की बात विधायक ने कही है.
रियासतकालीन भवनों को बचाने का प्रयास जारी
शहर में कई रियासतकालीन भवन है जो कि समय के साथ खंडहर होते जा रहे हैं, लेकिन अब इन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है, इसके पहले भी कचहरी में रियासतकालीन भवन की मरम्मत का काम शुरू किया गया था.
पढ़ें- रेलवे में काम कर रहे 50 मजदूरों को किया गया झारखंड रवाना, विधायक ने की मदद
ऐतिहासक भवन शहर का गौरव
विधायक शिशुपाल शोरी ने कहा कि ऐतिहासिक भवन शहर का गौरव है. इनके मरम्मत की जरूरत है, जिसके लिए कलेक्टर को दिशा-निर्देश दिए जाने की भी बात कही है.साथ ही इस भवन के आगे गार्डनिंग भी करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि जल्द इस भवन की मरम्मत शुरू किए जाने की बात कही.