कांकेर: अंतागढ़ ब्लॉक अंतर्गत खोड़पानी गांव में हरेली तिहार धूमधाम से मनाया गया. इस शुभ अवसर पर अंतागढ़ विधायक अनूप नाग ने छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना की शुरुआत की. गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदने का काम किया गया, जिसमें 8 हितग्राहियों से 62 किलो गोबर खरीदा गया.
SPECIAL: 2 रुपए प्रति किलो के गोबर से बनेगा 8 रुपए प्रति किलो का वर्मी कम्पोस्ट, शुरू हुई स्कीम
इस अवसर पर अंतागढ़ विधायक ने हरेली त्योहार को परंपरागत ढंग से हल और कृषि कार्य के उपकरणों की पूजा-अर्चना की, जिसके बाद ग्राम प्रमुख के हाथों विधायक का फूल गुच्छ से स्वागत अभिवादन कर कार्यक्रम शुरू हुआ. इसमें विधायक ने सबको हरेली त्योहार की हार्दिक बधाई दी. साथ ही खोड़पानी गांव के लोगों के साथ शिद्दत से हरेली त्योहार को परंपरागत ढंग से मनाया. इस दौरान विधायक ने 10 किसानों को मक्के का बीज वितरित किया.
छ्त्तीसगढ़ में पहले दिन 2 हजार क्विंटल गोबर की खरीदी, हजारों पशुपालकों ने बेचा गोबर
अनूप नाग ने ग्रामीणों के साथ किया हुल्की डांस
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद वन विभाग की ओर से पौधरोपण करवाया गया. अंतागढ़ विधायक और समूह की महिलाएं पौधरोपण किया. इसके साथ ही अनूप नाग ग्रामीण अंचल में सभी लोगों को साथ पाकर काफी खुश नजर आए. सभी ग्रामवासियों ने भी विधायक के साथ हुल्की नृत्य करने की इच्छा जाहिर की, जिसके बाद विधायक अनूप नाग भी जमकर हुल्की नृत्य करते हुए लोगों के साथ झूमते नजर आए.