कांकेर: पखांजूर इलाके में प्रेम-प्रसंग के कारण एक नाबालिग लड़की के गर्भवती होने का मामला सामने आया है. नाबालिग लड़की का जिला अस्पताल में गर्भपात कराया गया. मामले की थाने में FIR भी दर्ज कराई गई है.
पढ़ें: लव जिहाद केस: पीड़िता से मिलीं कविता कृष्णन, गर्भपात को बताया साजिश
पखांजूर इलाके की 15 साल की नाबालिग लड़की अपने मां के साथ गर्भपात कराने कोमलदेव अस्पताल पहुंची थी. अस्पताल प्रबंधन ने नाबालिग के गर्भपात की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने महिला एवं बाल विकास विभाग को सूचना दी. इसके बाद पुलिस और महिला बाल विकास विभाग की टीम अस्पताल पहुंची.
पढ़ें: सरगुजा: युवती से दुष्कर्म और गर्भपात कराने के आरोप में युवक गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल
सहमति से नाबालिग का गर्भपात
जिला बाल संरक्षण अधिकारी रीना लारिया ने बताया कि 15 साल की नाबालिग लड़की और 17 साल के नाबालिग लड़के का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. नाबालिग गर्भवती हो गई थी. समाज में लोक लाज के भय से गर्भपात कराना चाह रही थी. माता की सहमति से नाबालिग का गर्भपात कराया गया.
कांकेर थाने में FIR दर्ज
नाबालिग कक्षा 9वीं की छात्रा है. गांव के ही लड़के से प्रेम-प्रसंग था. कुछ महीने पहले दोनों घूमने के लिए गए हुए थे. जहां दोनों के बीच शारीरिक संबंध बना. नाबालिग गर्भवती हो गई. मामले में कांकेर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. पुलिस जांच कर रही है.