कांकेर: चारामा के शितलापारा में चाकूबाजी का मामला सामने आया है. जहां एक कार्यक्रम के दौरान दो लोगों के बीच विवाद की स्थिति बन गई. इस दौरान एक नाबालिग ने बीचबचाव करने पहुंचे एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. नाबालिग को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया है.
पढ़ें- पढ़ाई के लिए मां ने दिया था मंगलसूत्र, चोरों ने कर दिया पार
पुलिस का कहना है कि छट्ठी कार्यक्रम के दौरान आरोपी का किसी दूसरे युवक से विवाद हो गया था. जिसके बाद आसपास के लोगों ने आरोपी को उसके घर छोड़ दिया. शराब के नशे में धुत आरोपी आपने साथ चाकू लेकर फिर से लौट आया और दूसरे से विवाद करते हुए बीचबचाव कर रहे रामआश्रय पर हमला कर दिया. जिसे गंभीर में हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे रायपुर रेफर कर दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.