ETV Bharat / state

कांकेर में मेडिकल दुकान के बाहर खुद ही मरीजों को इंजेक्शन लगा रहे संचालक

सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक मेडिकल संचालक एक मरीज को इंजेक्शन लगा रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह मेडिकल संचालक मरीज को मेडिकल दुकान (medical stores) के बाहर ही इंजेक्शन लगा रहा है. ये वीडियो कांकेर के परलकोट क्षेत्र का बताया जा रहा है.

operator injecting patients themselves in kanker
मेडिकल स्टोर के बाहर लागाई जा रही इंजेक्शन
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 5:39 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 5:50 PM IST

कांकेर: पखांजूर विकासखंड (Pakhanjur Block) के परलकोट क्षेत्र में मेडिकल संचालक ही डॉक्टर बन गए हैं. सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक मेडिकल संचालक एक मरीज को इंजेक्शन लगा रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह मेडिकल संचालक मरीज को मेडिकल दुकान के बाहर ही इंजेक्शन लगा रहा है.

मेडिकल स्टोर के बाहर लागाई जा रही इंजेक्शन

वायरल वीडियो पखांजूर क्षेत्र के बांदे में स्थित शुभोजीत मेडिकल का बताया जा रहा है. इस संबंध में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (block medical officer) दिलीप सिन्हा ने बताया कि मेडिकल संचालक द्वारा मेडिकल दुकान के बाहर ही मरीज का इलाज करने का वायरल वीडियो संज्ञान में आया है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस तरह मरीजों के जान के साथ खिलावाड़ नहीं किया जा सकता.

SPECIAL: सिलगेर में डटे ग्रामीणों पर कोरोना संक्रमण का खतरा, सैकड़ों ग्रामीण हुए संक्रमित

कलेक्टर ने लगाई थी रोक

कांकेर कलेक्टर चंदन कुमार (Kanker Collector Chandan Kumar) ने मेडिकल संचालकों को सर्दी, बुखार, खांसी की दवाई न देने का आदेश जारी कर मना किया था. क्षेत्र में मेडिकल दुकानों के संचालक खुद डॉक्टर बनकर लोगों का इलाज ही नहीं बल्कि इंजेक्शन के अलावा पैथोलॉजी से मरीजो को टाइफाइड जैसे बीमारियों की पर्ची भी दी जा रही है.

तहसीलदार ने कही कार्रवाई की बात

पखांजुर तहसीलदार शेखर मिश्रा (Pakhanjur Tehsildar Shekhar Mishra) का कहना है कि क्षेत्र में मेडिकल का संचालन करने वाले लोग बिना डॉक्टर के निगरानी में पैथोलॉजी रिपोर्ट देना, लोगों का इलाज करना, इंजेक्शन लगाने वालों का वीडियो देखा गया है. जो कि गलत है. जल्द एक टीम बनाकर मामले की जांच की जाएगी. दोषी पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कांकेर: पखांजूर विकासखंड (Pakhanjur Block) के परलकोट क्षेत्र में मेडिकल संचालक ही डॉक्टर बन गए हैं. सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक मेडिकल संचालक एक मरीज को इंजेक्शन लगा रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह मेडिकल संचालक मरीज को मेडिकल दुकान के बाहर ही इंजेक्शन लगा रहा है.

मेडिकल स्टोर के बाहर लागाई जा रही इंजेक्शन

वायरल वीडियो पखांजूर क्षेत्र के बांदे में स्थित शुभोजीत मेडिकल का बताया जा रहा है. इस संबंध में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (block medical officer) दिलीप सिन्हा ने बताया कि मेडिकल संचालक द्वारा मेडिकल दुकान के बाहर ही मरीज का इलाज करने का वायरल वीडियो संज्ञान में आया है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस तरह मरीजों के जान के साथ खिलावाड़ नहीं किया जा सकता.

SPECIAL: सिलगेर में डटे ग्रामीणों पर कोरोना संक्रमण का खतरा, सैकड़ों ग्रामीण हुए संक्रमित

कलेक्टर ने लगाई थी रोक

कांकेर कलेक्टर चंदन कुमार (Kanker Collector Chandan Kumar) ने मेडिकल संचालकों को सर्दी, बुखार, खांसी की दवाई न देने का आदेश जारी कर मना किया था. क्षेत्र में मेडिकल दुकानों के संचालक खुद डॉक्टर बनकर लोगों का इलाज ही नहीं बल्कि इंजेक्शन के अलावा पैथोलॉजी से मरीजो को टाइफाइड जैसे बीमारियों की पर्ची भी दी जा रही है.

तहसीलदार ने कही कार्रवाई की बात

पखांजुर तहसीलदार शेखर मिश्रा (Pakhanjur Tehsildar Shekhar Mishra) का कहना है कि क्षेत्र में मेडिकल का संचालन करने वाले लोग बिना डॉक्टर के निगरानी में पैथोलॉजी रिपोर्ट देना, लोगों का इलाज करना, इंजेक्शन लगाने वालों का वीडियो देखा गया है. जो कि गलत है. जल्द एक टीम बनाकर मामले की जांच की जाएगी. दोषी पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 7, 2021, 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.