ETV Bharat / state

कांकेर पहुंचा शहीद का शव, गणेश कुंजाम अमर रहे के नारों से गूंज उठा गांव - कांकेर न्यूज

शहीद गणेश कुंजाम का पार्थिव शरीर शाम करीब साढ़े 7 बजे उनके गृहग्राम पहुंचा, शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचते ही पूरा गांव गणेश कुंजाम अमर रहें के नारों से गूंज उठा.

Salute to martyrdom
शहादत को सलाम
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 10:56 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 11:09 PM IST

कांकेर: भारत-चीन सीमा पर झड़प में शहीद हुए छत्तीसगढ़ के वीर जवान गणेश कुंजाम का पार्थिव शरीर गुरुवार शाम करीब साढ़े 7 बजे उनके गृहग्राम पहुंचा, शहीद का काफिला पहुंचते ही सुबह से इंतजार कर रहे परिजन और ग्रामीणों की आंखें नम हो गई और पूरा गांव गणेश कुंजाम अमर रहे के नारों से गूंज उठा.

गणेश कुंजाम अमर रहे के नारों से गुंजा पूरा गांव

शहीद गणेश कुंजाम का पार्थिव शरीर शाम करीब साढ़े 5 बजे रायपुर से सेना के चॉपर से कांकेर के लिए रवाना किया गया था, चॉपर जंगलवार कॉलेज के मैदान में उतरा जहां से सड़क मार्ग से पार्थिव शरीर को गृहग्राम लाया गया. गांव के युवाओं ने कुररूटोला से सेना के वाहन के सामने तिरंगा रैली निकालकर अपने जाबांज साथी के पार्थिव शरीर को गांव तक लाया.

शहीद का शव जैसे ही गांव पहुंचा, पूरा गांव शहीद गणेश कुंजाम अमर रहे के नारों से गूंज उठा, वहीं दूसरी ओर हर आंख में आंसू भी थे. कांकेर ने नक्सल मोर्चे पर तो अपने बहुत बेटे खोए हैं, लेकिन इस बार देश की रक्षा में गांव का बेटा शहीद हुआ है.

Salute to martyr ganesh kunjam
कुंजाम को सलाम

तिरंगे में लिपटा बेटे का शव देख छलक पड़े आंसू

जवान का पार्थिव शरीर सबसे पहले उनके घर ले जाया गया, अपने बेटे को तिरंगे में लिपटा देख परिजन बिलख उठे. जिस बेटे की शादी का सपना मां-पिता संजो रहे थे, वो तिरंगे में लिपटा उनके सामने सोया हुआ था.

सेना और पुलिस जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

Salute to martyr ganesh kunjam
गणेश कुंजाम को सलाम

स्कूल ग्राउंड में शहीद के पार्थिव शरीर को लोगो के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था, सेना और पुलिस जवानों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, सुबह से ही ग्रामीण स्कूल ग्राउंड अपने वीर जवान के अंतिम दर्शन के लिए बैठे हुए थे. जवान का पार्थिव देह मैदान में पहुंचते ही चारो ओर गणेश कुंजाम की जय जय कार गूंज रही थी.

Salute to martyr ganesh kunjam
गणेश कुंजाम को सलाम

प्रभारी मंत्री समेत कई दिग्गज पहुंचे श्रद्धांजलि देने

शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने जिले के प्रभारी मंत्री गुरु रुद्र कुमार, सासंद मोहन मंडावी, विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी, अंतागढ़ विधायक अनूप नाग समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि पहुंचे थे.

Salute to martyr ganesh kunjam
शहादत को सलाम

9 बजे तक नहीं हो सका अंतिम संस्कार

शहीद गणेश कुंजाम का अंतिम संस्कार रात 9:30 बजे तक नहीं हो सका था, शहीद का पार्थिव देह शाम करीब साढ़े 7 बजे गांव पहुंचा. जिसके चलते श्रद्धांजलि कार्यक्रम में काफी देरी हुई, शहीद का अंतिम संस्कार देर रात ही किया जाएगा.

कांकेर: भारत-चीन सीमा पर झड़प में शहीद हुए छत्तीसगढ़ के वीर जवान गणेश कुंजाम का पार्थिव शरीर गुरुवार शाम करीब साढ़े 7 बजे उनके गृहग्राम पहुंचा, शहीद का काफिला पहुंचते ही सुबह से इंतजार कर रहे परिजन और ग्रामीणों की आंखें नम हो गई और पूरा गांव गणेश कुंजाम अमर रहे के नारों से गूंज उठा.

गणेश कुंजाम अमर रहे के नारों से गुंजा पूरा गांव

शहीद गणेश कुंजाम का पार्थिव शरीर शाम करीब साढ़े 5 बजे रायपुर से सेना के चॉपर से कांकेर के लिए रवाना किया गया था, चॉपर जंगलवार कॉलेज के मैदान में उतरा जहां से सड़क मार्ग से पार्थिव शरीर को गृहग्राम लाया गया. गांव के युवाओं ने कुररूटोला से सेना के वाहन के सामने तिरंगा रैली निकालकर अपने जाबांज साथी के पार्थिव शरीर को गांव तक लाया.

शहीद का शव जैसे ही गांव पहुंचा, पूरा गांव शहीद गणेश कुंजाम अमर रहे के नारों से गूंज उठा, वहीं दूसरी ओर हर आंख में आंसू भी थे. कांकेर ने नक्सल मोर्चे पर तो अपने बहुत बेटे खोए हैं, लेकिन इस बार देश की रक्षा में गांव का बेटा शहीद हुआ है.

Salute to martyr ganesh kunjam
कुंजाम को सलाम

तिरंगे में लिपटा बेटे का शव देख छलक पड़े आंसू

जवान का पार्थिव शरीर सबसे पहले उनके घर ले जाया गया, अपने बेटे को तिरंगे में लिपटा देख परिजन बिलख उठे. जिस बेटे की शादी का सपना मां-पिता संजो रहे थे, वो तिरंगे में लिपटा उनके सामने सोया हुआ था.

सेना और पुलिस जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

Salute to martyr ganesh kunjam
गणेश कुंजाम को सलाम

स्कूल ग्राउंड में शहीद के पार्थिव शरीर को लोगो के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था, सेना और पुलिस जवानों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, सुबह से ही ग्रामीण स्कूल ग्राउंड अपने वीर जवान के अंतिम दर्शन के लिए बैठे हुए थे. जवान का पार्थिव देह मैदान में पहुंचते ही चारो ओर गणेश कुंजाम की जय जय कार गूंज रही थी.

Salute to martyr ganesh kunjam
गणेश कुंजाम को सलाम

प्रभारी मंत्री समेत कई दिग्गज पहुंचे श्रद्धांजलि देने

शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने जिले के प्रभारी मंत्री गुरु रुद्र कुमार, सासंद मोहन मंडावी, विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी, अंतागढ़ विधायक अनूप नाग समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि पहुंचे थे.

Salute to martyr ganesh kunjam
शहादत को सलाम

9 बजे तक नहीं हो सका अंतिम संस्कार

शहीद गणेश कुंजाम का अंतिम संस्कार रात 9:30 बजे तक नहीं हो सका था, शहीद का पार्थिव देह शाम करीब साढ़े 7 बजे गांव पहुंचा. जिसके चलते श्रद्धांजलि कार्यक्रम में काफी देरी हुई, शहीद का अंतिम संस्कार देर रात ही किया जाएगा.

Last Updated : Jun 18, 2020, 11:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.