ETV Bharat / state

कांकेर: छात्रों की मांग पर आदेश्वर नर्सिंग कॉलेज ने प्रिंसिपल को हटाया - आदेश्वर नर्सिंग होम कांकेर

कांकेर के आदेश्वर नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने प्रिंसिपल के खिलाफ प्रदर्शन किया था. जिसके बाद कॉलेज मैनेजमेंट ने प्रिंसिपल को देर रात हटा दिया है.

students protest
प्रिंसिपल को हटाने की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 9:25 AM IST

कांकेर: आदेश्वर नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के प्रिंसिपल के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया था. कॉलेज के प्रिंसिपल को हटाने की मांग को लेकर छात्र-छात्राएं देर रात तक कॉलज परिसर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. छात्रों की मांग पर कालेज मैनेजमेंट ने शुक्रवार देर रात प्रिंसिपल को हटा दिया है. नर्सिंग कॉलेज की सीईओ जीडी जॉर्ज ने इसकी पुष्टि की है.

शुक्रवार को 80 की संख्या में नर्सिंग कॉलेज की छात्र-छात्राएं जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर पत्थरी नर्सिंग इंस्टीट्यूट से पैदल चलकर कलेक्टर बंगला पहुंचे थे. छात्र-छात्राओं की मांग थी कि इंस्टीट्यूट की प्रिंसिपल को तत्काल हटाया जाए. छात्रों की मांग पर प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन से प्रिंसिपल को हटाने की बात कही. क्लेक्टर के हस्तक्षेप के बाद प्रबंधन ने प्रिंसिपल को हटाने की मांग मानी. पुलिस की गाड़ी में छात्रों को कॉलेज छोड़ा गया, लेकिन देर शाम तक प्रिंसिपल को न हटाने के कारण छात्रों ने दोबारा देर रात कॉलेज के बाहर हंगामा किया, जिसके बाद तत्काल प्रभाव से प्रिंसिपल को हटाया गया.

पढ़ें:छत्तीसगढ़ी बोलने से मना करने पर छात्रों ने प्रिंसिपल के खिलाफ खोला मोर्चा

प्रिंसिपल पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप

छात्रा प्रीति यादव ने बताया कि प्रिंसिपल द्वारा उनसे पूरा कंपाउंड साफ कराया जाता है. गिट्टी-पत्थर भी उठवाया जाता है, साथ ही बात नहीं मानने पर बैक लगाने की धमकी दी जाती है. छात्रा एसली थॉमस ने बताया कि हमारे कॉलेज में ज्यादातर स्टूडेंट छत्तीसगढ़ से हैं. हम सब अलग-अलग गांव से आए हैं और एक-दूसरे से अपनी स्थानीय बोली में ही बात करते हैं. छात्रा ने बताया कि प्रिंसिपल के द्वारा अपनी भाषा में घरवालों से भी बात करने से मना किया जाता है.

कांकेर: आदेश्वर नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के प्रिंसिपल के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया था. कॉलेज के प्रिंसिपल को हटाने की मांग को लेकर छात्र-छात्राएं देर रात तक कॉलज परिसर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. छात्रों की मांग पर कालेज मैनेजमेंट ने शुक्रवार देर रात प्रिंसिपल को हटा दिया है. नर्सिंग कॉलेज की सीईओ जीडी जॉर्ज ने इसकी पुष्टि की है.

शुक्रवार को 80 की संख्या में नर्सिंग कॉलेज की छात्र-छात्राएं जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर पत्थरी नर्सिंग इंस्टीट्यूट से पैदल चलकर कलेक्टर बंगला पहुंचे थे. छात्र-छात्राओं की मांग थी कि इंस्टीट्यूट की प्रिंसिपल को तत्काल हटाया जाए. छात्रों की मांग पर प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन से प्रिंसिपल को हटाने की बात कही. क्लेक्टर के हस्तक्षेप के बाद प्रबंधन ने प्रिंसिपल को हटाने की मांग मानी. पुलिस की गाड़ी में छात्रों को कॉलेज छोड़ा गया, लेकिन देर शाम तक प्रिंसिपल को न हटाने के कारण छात्रों ने दोबारा देर रात कॉलेज के बाहर हंगामा किया, जिसके बाद तत्काल प्रभाव से प्रिंसिपल को हटाया गया.

पढ़ें:छत्तीसगढ़ी बोलने से मना करने पर छात्रों ने प्रिंसिपल के खिलाफ खोला मोर्चा

प्रिंसिपल पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप

छात्रा प्रीति यादव ने बताया कि प्रिंसिपल द्वारा उनसे पूरा कंपाउंड साफ कराया जाता है. गिट्टी-पत्थर भी उठवाया जाता है, साथ ही बात नहीं मानने पर बैक लगाने की धमकी दी जाती है. छात्रा एसली थॉमस ने बताया कि हमारे कॉलेज में ज्यादातर स्टूडेंट छत्तीसगढ़ से हैं. हम सब अलग-अलग गांव से आए हैं और एक-दूसरे से अपनी स्थानीय बोली में ही बात करते हैं. छात्रा ने बताया कि प्रिंसिपल के द्वारा अपनी भाषा में घरवालों से भी बात करने से मना किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.