ETV Bharat / state

कांकेर: पंचतत्व में विलीन हुए जवान गणेश कुंजाम

शहीद जवान गणेश कुंजाम के पार्थिव शरीर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कंधा देकर राजधानी से उनके गांव के लिए रवाना किया. वीर जवान की पार्थिव देह के कांकेर पहुंचते ही, युवा अमर रहें के नारे लगाते हुए, तिरंगा लहराते हुए गांव के बेटे की पार्थिव देह लेकर पहुंचे.

design image
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 2:51 PM IST

Updated : Jul 1, 2020, 2:01 PM IST

कांकेर: भारत चीन सीमा पर हुई झड़प में शहीद हुए छत्तीसगढ़ के वीर जवान गणेश कुंजाम का पार्थिव शरीर गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे उनके गृहग्राम पहुंचा. शहीद का काफिला पहुंचते ही, सुबह से इंतज़ार कर रहे शहीद के परिजन और ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं और पूरा गांव गणेश कुंजाम अमर रहे के नारों से गूंज उठा.

पंचतत्व में विलीन हुआ शहीद गणेश कुंजाम का पार्थिव शरीर
शहीद गणेश कुंजाम का पार्थिव शरीर शाम करीब 5:30 बजे रायपुर से सेना के चॉपर से कांकेर रवाना किया गया था. चॉपर जंगलवार कॉलेज के मैदान में उतरा जहां से सड़क मार्ग से शहीद के पार्थिव शरीर को गृहग्राम लाया गया. गांव के युवाओं ने कुररूटोला से सेना के वाहन के सामने तिरंगा रैली निकालकर अपने जांबाज साथी के पार्थिव शरीर को गांव तक ले गए. जवान के शव के पहुंचते ही पूरा गांव जहां एक तरफ गणेश कुंजाम अमर रहे के नारों से गूंज रहा था, वहीं दूसरी ओर हर आंख भी नम थी , बच्चे और महिलाएं सभी की जुबान पर गणेश कुंजाम अमर रहे और इंडियन आर्मी जिंदाबाद के नारे थे. जिले ने नक्सल मोर्चे पर तो अपने बहुत बेटे खोए हैं, लेकिन इस बार बात कुछ अलग थी. देश की रक्षा में गांव का बेटा शहीद हुआ है. इस बात से हर ग्रामीण का सीना गर्व से चौड़ा हो रहा था. तिरंगे में लिपटा बेटे का शव देख टूट गए परिजन
जवान का पार्थिव शरीर सबसे पहले उनके घर ले जाया गया. अपने बेटे को तिरंगे में लिपटा देख परिजन टूट गए, जिस बेटे की शादी के सपने माता-पिता संजो रहे थे, वो तिरंगे में लिपटा उनके सामने सोया हुआ था.
सेना और पुलिस जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
स्कूल ग्राउंड में शहीद के पार्थिव शरीर को लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था, सेना और पुलिस जवानों की ओर से शहीद जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, सुबह से ही ग्रामीण स्कूल ग्राउंड में लोग अपने वीर जवान के अंतिम दर्शन के लिए बैठे हुए थे. जवान की पार्थिव देह मैदान में पहुंचते ही चारों ओर गणेश कुंजाम की जय जयकार गूंज रही थी.
प्रभारी मंत्री समेत कई दिग्गज पहुंचे श्रद्धांजलि देने
शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने जिले के प्रभारी मंत्री गुरु रुद्र कुमार, सासंद मोहन मंडावी, विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधायक कांकेर शिशुपाल शोरी, विधायक अन्तागढ़ अनूप नाग समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि पहुंचे थे.

रात साढ़े 9 बजे तक नहीं हो सका अंतिम संस्कार
शहीद गणेश कुंजाम का अंतिम संस्कार रात साढ़े 9 बजे तक नहीं हो सका था, शहीद का पार्थिव शरीर शाम करीब साढ़े 7 बजे गांव पहुंचा था जिस वजह से श्रद्धांजलि कार्यक्रम देर से शुरु हुआ था. इसके बाद देर रात शहीद को अंतिम विदाई दी गई.

कांकेर: भारत चीन सीमा पर हुई झड़प में शहीद हुए छत्तीसगढ़ के वीर जवान गणेश कुंजाम का पार्थिव शरीर गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे उनके गृहग्राम पहुंचा. शहीद का काफिला पहुंचते ही, सुबह से इंतज़ार कर रहे शहीद के परिजन और ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं और पूरा गांव गणेश कुंजाम अमर रहे के नारों से गूंज उठा.

पंचतत्व में विलीन हुआ शहीद गणेश कुंजाम का पार्थिव शरीर
शहीद गणेश कुंजाम का पार्थिव शरीर शाम करीब 5:30 बजे रायपुर से सेना के चॉपर से कांकेर रवाना किया गया था. चॉपर जंगलवार कॉलेज के मैदान में उतरा जहां से सड़क मार्ग से शहीद के पार्थिव शरीर को गृहग्राम लाया गया. गांव के युवाओं ने कुररूटोला से सेना के वाहन के सामने तिरंगा रैली निकालकर अपने जांबाज साथी के पार्थिव शरीर को गांव तक ले गए. जवान के शव के पहुंचते ही पूरा गांव जहां एक तरफ गणेश कुंजाम अमर रहे के नारों से गूंज रहा था, वहीं दूसरी ओर हर आंख भी नम थी , बच्चे और महिलाएं सभी की जुबान पर गणेश कुंजाम अमर रहे और इंडियन आर्मी जिंदाबाद के नारे थे. जिले ने नक्सल मोर्चे पर तो अपने बहुत बेटे खोए हैं, लेकिन इस बार बात कुछ अलग थी. देश की रक्षा में गांव का बेटा शहीद हुआ है. इस बात से हर ग्रामीण का सीना गर्व से चौड़ा हो रहा था. तिरंगे में लिपटा बेटे का शव देख टूट गए परिजन
जवान का पार्थिव शरीर सबसे पहले उनके घर ले जाया गया. अपने बेटे को तिरंगे में लिपटा देख परिजन टूट गए, जिस बेटे की शादी के सपने माता-पिता संजो रहे थे, वो तिरंगे में लिपटा उनके सामने सोया हुआ था.
सेना और पुलिस जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
स्कूल ग्राउंड में शहीद के पार्थिव शरीर को लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था, सेना और पुलिस जवानों की ओर से शहीद जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, सुबह से ही ग्रामीण स्कूल ग्राउंड में लोग अपने वीर जवान के अंतिम दर्शन के लिए बैठे हुए थे. जवान की पार्थिव देह मैदान में पहुंचते ही चारों ओर गणेश कुंजाम की जय जयकार गूंज रही थी.
प्रभारी मंत्री समेत कई दिग्गज पहुंचे श्रद्धांजलि देने
शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने जिले के प्रभारी मंत्री गुरु रुद्र कुमार, सासंद मोहन मंडावी, विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधायक कांकेर शिशुपाल शोरी, विधायक अन्तागढ़ अनूप नाग समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि पहुंचे थे.

रात साढ़े 9 बजे तक नहीं हो सका अंतिम संस्कार
शहीद गणेश कुंजाम का अंतिम संस्कार रात साढ़े 9 बजे तक नहीं हो सका था, शहीद का पार्थिव शरीर शाम करीब साढ़े 7 बजे गांव पहुंचा था जिस वजह से श्रद्धांजलि कार्यक्रम देर से शुरु हुआ था. इसके बाद देर रात शहीद को अंतिम विदाई दी गई.

Last Updated : Jul 1, 2020, 2:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.