कांकेर: शहर के बीच स्थित मटन मार्केट से आ रही बदबू पुलिस थाने तक पहुंच रही है. पुलिस थाने के अधिकारी कर्मचारियों के साथ यहां पहुंचने वाले फरियादी भी बदबू के कारण परेशान नजर आते हैं. बदबू से परेशान कोतवाली पुलिस ने अब समस्या के समाधान के लिए नगरपालिका को पत्र लिखा है. थाना प्रभारी को पत्र भेजे एक हफ्ते हो चुके हैं, लेकिन समस्या अब भी जस की तस बनी हुई है.
पुलिसकर्मियों ने बताया कि मटन मार्केट से निकले कचरे के कारण ज्यादा बदबू आ रही है. जो पुलिस थाना तक पहुंच रही है. बदबू की वजह से यहां बैठकर काम करना भी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में बीमारी का खतरा बढ़ गया है.
मटन मार्केट से निकल रहा कचरा
शहर के सुभाष वार्ड स्थित मटन मार्केट में रोजना बड़ी मात्रा में अवशिष्ट पदार्थ निकलता है. पहले नगर पालिका की गाड़ी इन अपशिष्ट पदार्थ को शहर से बाहर ले जाकर फेंका करती थी. लेकिन बताया जा रहा है कि अब लंबे समय से नगर पालिका की गाड़ी मटन मार्केट का कचरा उठाने नहीं आ रही है. जिसके चलते व्यापारी मटन मार्केट के पीछे ही दूध नदी तट पर कचरा फेंक रहे हैं. मटन मार्केट से निकला कचरा कुछ ही दिन में सड़ने के बाद बदबू पैदा कर रहा है. जिसकी बदबू आसपास के एरिया में फैल रही है. बदबू के कारण लोग परेशान हैं.
शहर का कचरा उठाने सड़क पर उतरीं राजकुमारी त्रिशाला सिंह
दूध नदी में फेंका जा रहा कचरा
कुछ व्यवसायी कचरे को दूध नदी तट पर फेंक रहे हैं. जो बदबू का कारण बना हुआ है. एक ओर जहां मटन व्यवसायी नगर पालिका के कचरा वाहन के नहीं पहुंचने की बात कर रहे हैं, तो दूसरी ओर नगर पालिका के अधिकारी कचरे को उठाने के लिए वाहन भेजे जाने की बात कह रहे हैं.
कचरा फेंकने वालों पर की जाएगी कार्रवाई
नगर पालिका सीएमओ दिनेश कुमार यादव ने कहा कि नगर पालिका मटन मार्केट से निकलने वाले कचरे के संकलन के लिए वाहन भेजता है. लेकिन इसके बाद भी कुछ लोग नदी के किनारे कचरा फेंक रहे हैं. जिसकी जांच कर ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.