ETV Bharat / state

हम पूजा पाठ को राजनीतिक एजेंडा नहीं बनाते : कवासी लखमा - kanker news

आबकारी मंत्री ने सावन के अवसर पर भीमा महादेव मंदिर के समीप कावड़ियों का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने आस्था को लेकर बड़ी बात ( Kawasi Lakhma statement regarding worship in Kanker) कही.

kawasi-lakhma-statement-regarding-worship-in-kanker
हम पूजा पाठ को राजनीतिक एजेंडा नहीं बनाते : कवासी लखमा
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 7:43 PM IST

कांकेर : सावन माह के तीसरे सोमवार को आज कांकेर (kanker news) विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरकई में भीमा महादेव के मंदिर में कांवड़ यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया. सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु श्रृंगी ऋषि पर्वत से निकलने महानदी के उद्द्गम कुंड से पानी लेकर करीब 40 किलोमीटर पैदल चल कर पहुंचे. जिनके स्वागत के लिए प्रदेश के आबकारी , वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा खुद पहुंचे और कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी (Kanker MLA Shishupal Shorey) के साथ भव्य स्वागत किया. इस दौरान मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि भूपेश बघेल की कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी के सिद्धांत पर चलने वाली पार्टी है. पूजा पाठ को हम लोग राजनीतिक एजेंडा नही बनाते हम दिल से मानने वाले लोग है. दिल से पूजा करने वाले लोग ( Kawasi Lakhma statement regarding worship in Kanker) हैं.

हम पूजा पाठ को राजनीतिक एजेंडा नहीं बनाते : कवासी लखमा

सीएम भूपेश ने किए कई काम : आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Excise Minister Kawasi Lakhma) ने कहा कि '' भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) सरकार ने हमारे देवी देवता, राम भगवान और कौशिल्या माता का मंदिर बनवा दिया. हमारे आदिवासी लोग भी आजकल सावन में जल चढ़ाते हैं. पूजा करते हैं उन्हीं का स्वागत करने आया हूं.''

बाल गंगाधर तिलक के पुण्यतिथि पर किया नमन : विश्रामगृह कांकेर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने बाल गंगाधर तिलक के छायाचित्र के समक्ष पुष्पांजली अर्पित करते हुए कहा कि ''ऐसे महान शख्सियत जो कि स्वाधीनता के लड़ाई में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए स्वराज हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा का नारा दिया और जन-जन में स्वराज की भावना जागृत करते हुए देश की आजादी की लड़ाई में आन्दोलन के लिए प्रेरित किया. उनके इस नारे से प्रेरित होकर देश के हजारों लोगों ने अंग्रेजों की हुकुमत के खिलाफ देश की आजादी में अपना योगदान दिया. उनके पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए उनके साहस वीरता और स्वराज के सपने को हम सभी याद करते है.

कांकेर : सावन माह के तीसरे सोमवार को आज कांकेर (kanker news) विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरकई में भीमा महादेव के मंदिर में कांवड़ यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया. सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु श्रृंगी ऋषि पर्वत से निकलने महानदी के उद्द्गम कुंड से पानी लेकर करीब 40 किलोमीटर पैदल चल कर पहुंचे. जिनके स्वागत के लिए प्रदेश के आबकारी , वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा खुद पहुंचे और कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी (Kanker MLA Shishupal Shorey) के साथ भव्य स्वागत किया. इस दौरान मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि भूपेश बघेल की कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी के सिद्धांत पर चलने वाली पार्टी है. पूजा पाठ को हम लोग राजनीतिक एजेंडा नही बनाते हम दिल से मानने वाले लोग है. दिल से पूजा करने वाले लोग ( Kawasi Lakhma statement regarding worship in Kanker) हैं.

हम पूजा पाठ को राजनीतिक एजेंडा नहीं बनाते : कवासी लखमा

सीएम भूपेश ने किए कई काम : आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Excise Minister Kawasi Lakhma) ने कहा कि '' भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) सरकार ने हमारे देवी देवता, राम भगवान और कौशिल्या माता का मंदिर बनवा दिया. हमारे आदिवासी लोग भी आजकल सावन में जल चढ़ाते हैं. पूजा करते हैं उन्हीं का स्वागत करने आया हूं.''

बाल गंगाधर तिलक के पुण्यतिथि पर किया नमन : विश्रामगृह कांकेर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने बाल गंगाधर तिलक के छायाचित्र के समक्ष पुष्पांजली अर्पित करते हुए कहा कि ''ऐसे महान शख्सियत जो कि स्वाधीनता के लड़ाई में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए स्वराज हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा का नारा दिया और जन-जन में स्वराज की भावना जागृत करते हुए देश की आजादी की लड़ाई में आन्दोलन के लिए प्रेरित किया. उनके इस नारे से प्रेरित होकर देश के हजारों लोगों ने अंग्रेजों की हुकुमत के खिलाफ देश की आजादी में अपना योगदान दिया. उनके पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए उनके साहस वीरता और स्वराज के सपने को हम सभी याद करते है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.