कांकेर: यातायात प्रभारी गोविन्द वर्मा ने बताया कि " नरहरदेवी में स्थित स्कूलों में जो ऑटो और गाड़ियां वाले बच्चों को छोड़ने आते हैं. इसके अलावा जो बच्चे नाबालिग है उन पर कार्रवाई की जा रही है. नाबालिग बच्चों के पैरेंट्स को बुलाकर उनसे फाइन लिया जा रहा है साथ ही उन्हें बच्चों के लाइसेंस बनने तक गाड़ी नहीं देने की समझाइश दी जा रही है. हमारे सरकारी स्कूल में हायर गाड़ियां उपलब्ध कराने का प्रोविजन नहीं है. ऐसे में पैरेंट्स बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए अच्छी तरह देखकर गाड़ियां लगाएं."
RTO अधिकारी अतुल कुमार ने बताया कि " बिना फिटनेस के कई गाड़ियां संचालित हो रही थी. जिसमें स्कूली बच्चों को ले जाया जा रहा था. ऐसी गाड़ियों को जब्त किया गया है. नियमित तौर पर कार्रवाई जारी रहेगी. क्षमता से अधिक ऑटो में स्कूली बच्चों को बैठाया गया था. तीन ऑटो पर कार्रवाई की गई है."
10 की जगह 19 लोग सवार: चलानी कार्रवाई के दौरान पाया गया कि चारामा से कांकेर चलने वाला सवारी वाहन टाटा मैजिक में जिसकी सवारी क्षमता 10 है उस वाहन में 19 लोग बैठे हुए थे. ड्राइवर का जब ब्रेथ-एनालाइजर टेस्ट किया गया तो वो काफी मात्रा में शराब पीना पाया गया. जिसके बाद यातायात विभाग ने उस पर कार्रवाई कर गाड़ी को जब्त किया.
दो बसों के कैमरों में तकनीकी खराबी: जांच के दौरान 30 बसों में से 25 बसें सुरक्षा मानकों के अनुकुल पाया गया. 3 बसें जिसमे सीजी 19 एफ 0206 सेंट माइकल हायर सेकंड्री स्कूल, सोजी 19 बी 4193 दुर्गा देवी पब्लिक स्कूल अलबेलापारा सीजी 19 एफ 0225 भागिनी निवेदिता स्कूल वारामा में सुरक्षा मानको के अनुकुल नही पाया गया. जिस पर जब्ती की कार्रवाई की गई. जब्त की गई बसों के अलावा 02 बसों के कैमरे में तकनीकी खराबी पाई गई, जिसके लिए संचालक सुधार कराकर पुनः प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया.