कांकेर: छत्तीसगढ़ में पहले चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. कांकेर की तीन विधानसभा सीटों के कांग्रेस प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. सीएम बघेल भी तीनों उम्मीदवारों के साथ मौजूद रहे. इस दौरान सीएम बघेल के अलावा विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी कांग्रेस के इस शक्ति प्रदर्शन में शामिल हुए. सीएम ने कहा कि "पहले भी क्षेत्र की जनता ने जिले की तीनों विधानसभा सीटों से पार्टी को जीत दिलाई थी. इस बार भी जनता का आशीर्वाद मिलेगा और जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की जीत होगी.
भारी मतों से जीत हासिल करेगी कांग्रेस: कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल के बाद सीएम बघेल ने मीडिया से बातचीत की. सीएम बघेल ने कहा कि, " लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. हमनें तीनों विधानसभा सीट के प्रत्यशियों का नामांकन दाखिल किया है. दो नए प्रत्याशी यहां हैं. दो की सीट बदली गई है. जैसे पिछले समय तीनों सीटों पर हमने जीत हासिल किया था. ठीक वैसे ही हम इस बार भी भारी मतों से जीत हासिल करेंगे."
अनूप नाग पर सीएम का बयान: अंतागढ़ विधानसभा से विधायक रहे अनूप नाग के फॉर्म लेने को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि, " फॉर्म लेना अलग बात है, उसे जमा करना दूसरी बात. और लड़ना तीसरी बात है. हमें पूरा विश्वास है अनूप नाग जी हमारे साथ हैं."
बीजेपी पर साधा निशाना: सीएम बघेल ने अपने घोषणापत्र को लेकर बीजेपी पर तंज कसा. सीएम ने कहा कि, "हमने तो जातिगत जनगणना की बात की है. 20 क्विंटल धान खरीदी की बात कही है. आवास देने की घोषणा कर दी है. सभी बड़ी घोषणाएं हमने कर दी है. बीजेपी ने तो महज आलोचना किया है. लोगों को जेल भेजा है. इसके अलावा कुछ नहीं किया है. "
बता दें कि लगातार चुनावी मैदान में उतरे नेता हर जिले से अपना-अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं. इस बीच कांकेर में बुधवार को सीएम बघेल की मौजूदगी में जिले के तीनों विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. इसके बाद सीए बघेल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. बता दें कि मुख्यमंत्री बघेल के बयान पर अब तक बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.