कांकेर: लॉकडाउन के बीच जहां लगातर लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है, वहीं लोग है कि मानने को तैयार नहीं है. ओडिशा के जयपुर से राजस्थान के चित्तौड़ जा रहे 96 लोगों को नरहरपुर पुलिस ने पकड़ा है. ये सभी दो ट्रक में सवार होकर ओडिशा से राजस्थान जा रहे थे. सभी से पूछताछ जारी है, सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी नरहरपुर में किया जा रहा है.
लॉकडाउन के कारण नरहरपुर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी बीच दो ट्रक मौके पर पहुंची. जिसकी तलाशी लेने पर काफी संख्या में लोग ट्रक के अंदर पाए गए. सभी लोगों से पूछताछ की गई. जिसमें ट्रक में सवार लोगों ने बताया कि वो सभी राजस्थान के चित्तौड़ के रहने वाले है और ओडिशा मजदूरी करने गए थे. कोरोना वायरस के दहशत के चलते सभी वापस अपने घर लौट रहे हैं.
सभी का हो रहा स्वास्थ्य परीक्षण
दोनों ही ट्रक बिना जांच के ओडिशा से कांकेर तक कैसे पहुंची ये कई सवाल खड़े करता है. आखिर वाहनों की चेकिंग में इतनी लापरवाही कैसे बरती जा रही है. नरहरपुर पुलिस सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करा रही है. वहीं जिला प्रशासन को भी इसकी सूचना दे दी गई है.