ETV Bharat / state

Kanker police opens school नक्सल हिंसा में वीरान हो चुके महला गांव में कांकेर पुलिस ने खुलवाया स्कूल - कांकेर एसपी शलभ सिन्हा

कांकेर के धुर नक्सल इलाकों में पुलिस सुरक्षा बढ़ने और गांव में सीमा सुरक्षा बल का कैंप खुलने के बाद सालों पहले गांव छोड़ चुके लोग अब गांव वापस लौटने लगे हैं. बसाहट शुरू होने से मूलभूत सुविधाओं के साथ ही शिक्षा की भी जरूरत महसूस हुई. स्कूलों में पढ़ाई तो शुरू हुई लेकिन कंडम भवन के चलते स्कूल भवन का उपयोग नहीं हो पा रहा था.Kanker police opens school जिसके बाद पुलिस ने स्कूल भवन का जीर्णोद्धार कराया. Kanker police opens school in mahla village रविवार 1 जनवरी को नए साल पर स्कूल भवन का लोकार्पण एसपी शलभ सिन्हा, एएसपी पखांजूर धीरेंद्र पटेल ने बीएसएफ व पुलिस जवानों की उपस्थिति में किया गया. Kanker Partapur police built school building

Kanker police opens school
कांकेर के नक्सल क्षेत्र में स्कूल खुले
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 2:25 PM IST

कांकेर के नक्सल क्षेत्र में स्कूल खुले

कांकेर: सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत नक्सल हिंसा से वीरान हो चुके गांव महला में उजाड़ पड़े माध्यमिक शाला भवन का परतापुर पुलिस ने जीर्णोद्वार कराया. कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने फीता काट शाला भवन का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा " नक्सल प्रभावित महला गांव काफी संवेदनशील है. गांव 10 से 12 साल पहले विस्थापित हो चुका था. लेकिन अब फिर से गांव वाले वापस लौट रहे हैं. स्कूल का भवन काफी जर्जर अवस्था में था. हमें विचार आया कि सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत स्कूल में कुछ बेहतर कर सके. इसी के तहत ग्रामीणों से सहयोग मांगा. उनके सहयोग से स्कूल की बिल्डिंग का मरम्मत कराया. आज स्कूल भवन का उद्घाटन किया. अब बच्चों की कक्षाएं यहीं चलेगी. बीएसएफ जवानों और पुलिस जवानों ने काफी अच्छा काम किया. इसी तरह के काम आगे भी करते रहेंगे. "Kanker Partapur police built school building

Kanker latest news नक्सलगढ़ में शिक्षा का बुरा हाल, झोपड़ी में पढ़ने को मजबूर नौनिहाल !

कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने आगे बताया "साल 2018 में सीओबी कैम्प महला को स्थापित किया गया. पुलिस बल एवं बीएसएफ के द्वारा क्षेत्र में लगातार गस्त, सर्चिंग, एम्बुशिंग कर क्षेत्र को सुरक्षित किया गया. इससे विस्थापित गांव वालों का सुरक्षा बल के प्रति विश्वास बढ़ने लगा और पुनः अपने घर को वापस लौटने लगे. महला वासी वापस अपने घरों में लौट कर बेहद खुश है. अपनी खेती-बाड़ी, घर द्वार साजने-संवारने में लगे हैं. " village deserted by Naxal violence in chhattisgarh

कांकेर के नक्सलगढ़ में दम तोड़ती शिक्षा व्यवस्था, बंडापाल स्कूल में टेंट में पढ़ने को मजबूर बच्चे

ग्राम महला कभी नक्सलियों का गढ़ हुआ करता था. सुरक्षाबलों के लगातार प्रयास से यहां जन-जीवन सामान्य होने लगा है. यहां के लोग शिक्षा के साथ ही साथ विकास भी चाहते हैं. स्कूल भवन के जीर्णोद्धार हो जाने से ग्रामवासी, स्कूल के छात्र / छात्रा एवं शिक्षकगण खुश है.

कांकेर के नक्सल क्षेत्र में स्कूल खुले

कांकेर: सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत नक्सल हिंसा से वीरान हो चुके गांव महला में उजाड़ पड़े माध्यमिक शाला भवन का परतापुर पुलिस ने जीर्णोद्वार कराया. कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने फीता काट शाला भवन का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा " नक्सल प्रभावित महला गांव काफी संवेदनशील है. गांव 10 से 12 साल पहले विस्थापित हो चुका था. लेकिन अब फिर से गांव वाले वापस लौट रहे हैं. स्कूल का भवन काफी जर्जर अवस्था में था. हमें विचार आया कि सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत स्कूल में कुछ बेहतर कर सके. इसी के तहत ग्रामीणों से सहयोग मांगा. उनके सहयोग से स्कूल की बिल्डिंग का मरम्मत कराया. आज स्कूल भवन का उद्घाटन किया. अब बच्चों की कक्षाएं यहीं चलेगी. बीएसएफ जवानों और पुलिस जवानों ने काफी अच्छा काम किया. इसी तरह के काम आगे भी करते रहेंगे. "Kanker Partapur police built school building

Kanker latest news नक्सलगढ़ में शिक्षा का बुरा हाल, झोपड़ी में पढ़ने को मजबूर नौनिहाल !

कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने आगे बताया "साल 2018 में सीओबी कैम्प महला को स्थापित किया गया. पुलिस बल एवं बीएसएफ के द्वारा क्षेत्र में लगातार गस्त, सर्चिंग, एम्बुशिंग कर क्षेत्र को सुरक्षित किया गया. इससे विस्थापित गांव वालों का सुरक्षा बल के प्रति विश्वास बढ़ने लगा और पुनः अपने घर को वापस लौटने लगे. महला वासी वापस अपने घरों में लौट कर बेहद खुश है. अपनी खेती-बाड़ी, घर द्वार साजने-संवारने में लगे हैं. " village deserted by Naxal violence in chhattisgarh

कांकेर के नक्सलगढ़ में दम तोड़ती शिक्षा व्यवस्था, बंडापाल स्कूल में टेंट में पढ़ने को मजबूर बच्चे

ग्राम महला कभी नक्सलियों का गढ़ हुआ करता था. सुरक्षाबलों के लगातार प्रयास से यहां जन-जीवन सामान्य होने लगा है. यहां के लोग शिक्षा के साथ ही साथ विकास भी चाहते हैं. स्कूल भवन के जीर्णोद्धार हो जाने से ग्रामवासी, स्कूल के छात्र / छात्रा एवं शिक्षकगण खुश है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.