कांकेर: शहर में सूखा नशा के बढ़ते कारोबार को लेकर पुलिस सख्त हो गई है. जिस इलाके में नशे की सामग्री बिक्री होने की सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी. उस इलाके में अब पुलिस ने पुलिस सहायता केंद्र खोल दी है. पुलिस ने आमापारा वार्ड में टेंट लगाकर पुलिस सहायता केंद्र आज शुरू किया है.
इस मसले पर जब पुलिस अधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आमापारा वार्ड में नशे का कारोबार तेजी से फैलने की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए अस्थाई चौकी खोलते हुए पुलिस सहायता केंद्र खोला है. थाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि वार्ड में लगातार नशे के समान की ब्रिकी की खबर मिल रही थी. वार्ड में एक व्यक्ति उमाशंकर श्रीवास्तव (लाला) के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के कई मामले दर्ज है. वार्डवासियों की लगातार शिकायत आ रही थी कि वार्ड में सूखे नशे का कारोबार हो रहा है जिसे रोकने के लिए पुलिस ने वार्ड में सहायता केंद्र खोला है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के कोरबा में पिता के नशा-निकम्मेपन से तंग नाबालिग बेटी ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट छोड़ा
थाना प्रभारी ने बताया कि वक्त व्यक्ति उमाशंकर श्रीवास्तव उम्र 50 जो कि वर्ष 1999 से लगातार अब तक अपराध घटित करते आ रहा है. उसके विरूद्व वर्ष 1999 से अब तक भादवि के 3 प्रकरण, नारकोटिक्स एक्ट धारा 20 ख के तहत 6 प्रकरण, नारकोटिक्स एक्ट धारा 22 के तहत 1 प्रकरण, धारा 110 जा.फौ. के तहत 2 प्रकरण, धारा 151 जाफौ. के तहत 2 प्रकरण, धारा 107,116 (3) जा.फौ. के तहत 3 प्रकरण दर्ज है.