ETV Bharat / state

Scrap Dealer Arrests: नाबालिग ने मंदिर का कलश चोरी कर कबाड़ी वाले को बेचा, कबाड़ व्यवसायी गिरफ्तार - कांकेर पुलिस थाना

Scrap Dealer Arrests कांकेर में कबाड़ी दुकानों की आड़ में चोरी का माल खरीदी बिक्री का धंधा धड़ल्ले से जारी है. कांकेर पुलिस ने कबाड़ी दुकानों में चोरी का माल खरीदने वाले एक आरोपी को धर दबोचा है.Kanker News

Junk dealer arrested in kanker
कबाड़ व्यवसायी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 8:31 AM IST

चोरी का माल खरीदने वाला कबाड़ व्यवसायी गिरफ्तार

कांकेर: कबाड़ी दुकानों में चोरी का माल खरीदने बेचने के मामले में कांकेर पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने कबाड़ी दुकानों में चोरी का माल खरीदने वाले एक आरोपी को पकड़ा है. आरोपी कबाड़ व्यापारी ने एक नाबालिग से मंदिर में चोरी किया हुआ कलश खरीदा था. आरोपी के कब्जे से मंदिर में चोरी किया हुए कलश सहित और भी चोरी का सामान मिला है.

क्या है पूरा मामला: प्रार्थी अमर लाल यादव राम नगर कांकेर ने मंदिर में चोरी का रिपोर्ट दर्ज कराया था. उसने अपने घर के पास मंदिर बनवाया है. उस मंदिर के उपर में पीतल धातू का कलश लगवाया था. सुबह पुजा पाठ करने मंदिर गया, तो मंदिर में लगा हुआ पीतल धातू का कलश गायब था. जिसके बाद अमर लाल यादव ने अज्ञात चोर के खिलाफ कांकेर पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया. पुलिस ने मामले में खोजबीन शुरू की और वार्ड वासियों से पूछताछ किया.

नाबालिग से पूछताछ में हुआ खुलासा: वार्ड वासियों से पूछताछ के दौरान संदेह के आधार पर एक नाबालिग अपचारी बालक से पूछताछ किया गया. जिसने अपराध करना स्वीकार किया. उसने चोरी किए गए कलश को 800 रूपये में कबाड़ी यूसुफ खान निवासी संजय नगर को बेच दिया था. जिसके बाद पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ व्यवसाई आरोपी युसूफ खान को भी गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी युसूफ खान के कब्जे से चोरी किया हुआ कलश जब्त किया है.

"नाबालिग अपचारी बालक के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ व्यवसाई आरोपी युसूफ खान को भी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. युसूफ खान के कब्जे से चोरी किया हुआ कलश जब्त किया गया है." - शरद दुबे, टीआई, कांकेर

Thief Gang Busted : शातिर चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, चोरी का माल बरामद
Chain Snatching Case In Balrampur: बलरामपुर में चेन स्नेचिंग का मामला, पुलिस ने गिरोह के 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Theft In Janjgir Champa: जिस स्कूल से की 12वीं तक की पढ़ाई, वहीं से लैपटाॅप और प्रोजेक्टर मशीन उड़ाई


5 सालों में फल-फूल रहा चोरी का धंधा: पुलिस ने खुलासा किया है कि जिले में कबाड़ी की खरीदी बिक्री की आड़ में चोरी का सामान खपाया जा रहा है. जिसके तहत लोहे का सरिया, एंगल, पटरियां, से लेकर दो पहिया, चार पहिया और भारी वाहन के इंजन तक शामिल हैं. पिछले करीब 5 सालों में इसका व्यापार जमकर फल-फूल रहा है.

चोरी का माल खरीदने वाला कबाड़ व्यवसायी गिरफ्तार

कांकेर: कबाड़ी दुकानों में चोरी का माल खरीदने बेचने के मामले में कांकेर पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने कबाड़ी दुकानों में चोरी का माल खरीदने वाले एक आरोपी को पकड़ा है. आरोपी कबाड़ व्यापारी ने एक नाबालिग से मंदिर में चोरी किया हुआ कलश खरीदा था. आरोपी के कब्जे से मंदिर में चोरी किया हुए कलश सहित और भी चोरी का सामान मिला है.

क्या है पूरा मामला: प्रार्थी अमर लाल यादव राम नगर कांकेर ने मंदिर में चोरी का रिपोर्ट दर्ज कराया था. उसने अपने घर के पास मंदिर बनवाया है. उस मंदिर के उपर में पीतल धातू का कलश लगवाया था. सुबह पुजा पाठ करने मंदिर गया, तो मंदिर में लगा हुआ पीतल धातू का कलश गायब था. जिसके बाद अमर लाल यादव ने अज्ञात चोर के खिलाफ कांकेर पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया. पुलिस ने मामले में खोजबीन शुरू की और वार्ड वासियों से पूछताछ किया.

नाबालिग से पूछताछ में हुआ खुलासा: वार्ड वासियों से पूछताछ के दौरान संदेह के आधार पर एक नाबालिग अपचारी बालक से पूछताछ किया गया. जिसने अपराध करना स्वीकार किया. उसने चोरी किए गए कलश को 800 रूपये में कबाड़ी यूसुफ खान निवासी संजय नगर को बेच दिया था. जिसके बाद पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ व्यवसाई आरोपी युसूफ खान को भी गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी युसूफ खान के कब्जे से चोरी किया हुआ कलश जब्त किया है.

"नाबालिग अपचारी बालक के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ व्यवसाई आरोपी युसूफ खान को भी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. युसूफ खान के कब्जे से चोरी किया हुआ कलश जब्त किया गया है." - शरद दुबे, टीआई, कांकेर

Thief Gang Busted : शातिर चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, चोरी का माल बरामद
Chain Snatching Case In Balrampur: बलरामपुर में चेन स्नेचिंग का मामला, पुलिस ने गिरोह के 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Theft In Janjgir Champa: जिस स्कूल से की 12वीं तक की पढ़ाई, वहीं से लैपटाॅप और प्रोजेक्टर मशीन उड़ाई


5 सालों में फल-फूल रहा चोरी का धंधा: पुलिस ने खुलासा किया है कि जिले में कबाड़ी की खरीदी बिक्री की आड़ में चोरी का सामान खपाया जा रहा है. जिसके तहत लोहे का सरिया, एंगल, पटरियां, से लेकर दो पहिया, चार पहिया और भारी वाहन के इंजन तक शामिल हैं. पिछले करीब 5 सालों में इसका व्यापार जमकर फल-फूल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.