कांकेर: मोबाइल गेम खेलने की दीवानगी आजकल बच्चों से लेकर बड़ों में देखी जा रही है. कांकेर के दो दोस्तों के बीच मोबाइल पर लूडो गेम खेलने के दौरान विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि एक दोस्त ने अपने साथी को बुरी तरह से पीट दिया. गनीमत रही कि मोबाइल गेम खेल रहे दूसरे दोस्तों ने किसी तरह बीचबचाव किया और विनय वट्टी नाम के घायल दोस्त को लेकर जिला अस्पताल कांकेर पहुंचे. पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई. पुलिस ने केस दर्ज किया है और जांच कर रही है.
किस बात पर हुआ विवाद?: शिकायतकर्ता विनय वट्टी ने बताया कि रात में जिला पंचायत नादंनमारा के पास बैठकर हम मोबाइल पर लूडो गेम खेल रहे थे. महेश्वर यादव, आकाश कोर्राम, मिथलेश कौशिक वहां मौजूद थे. इस दौरान मैंने मिथलेश कौशिक के लूडो गेम की गोटी को मार दिया. मिथलेश नाराज हो गया. मेरी गोटी को क्यों मारा? ऐसा बोल कर वह मुझे बुरी तरह पीटने लगा. उसने मुझे जान से मारने की कोशिश की. मेरे दोस्तों ने बीच बचाव किया, जिससे में बच पाया.
"कांकेर कोतवाली थाना अंतर्गत नादंनमारा गांव के छोटेपारा में चार लोग रात को मोबाइल में लूडो खेल रहे थे. तभी उनमें से विनय वट्टी ने मिथलेश कौशिक के लूडो गेम की एक गोटी को मार दिया. मिथलेश कौशिक ने गुस्से में विनय वट्टी पर हमला कर दिया. विनय वट्टी की शिकायत पर आईपीसी 294, 323, 506 के तहत केस दर्ज किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है." - शरद दुबे, टीआई, कांकेर
मोबाइल गेम से रहें सावधान: इन दिनों मोबाइल फोन पर चलने वाले लूडो गेम पर हजारों रुपए के दांव लग रहे हैं. कांकेर जिले के युवा, बच्चे और बड़े सभी 50 से 500 और 1000 रुपये तक का दांव लगा रहे हैं. आये दिन लोग मुख्य चौराहों और गलियों में इस तरह का जुआं खेलते देखे जा रहे हैं. लूडो गेम अब जुआ खेलने एक जरिया बनता जा रहा है. यह मोबाइल गेम धीरे धीरे लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है, तो समाज के लिए चिंता का विषय है. जिसमें पैसे दांव पर लगाया जाता हो, ऐसे मोबाइल गेमों से संभल कर रहने की जरूरत है. इससे आर्थिक नुकसान का भी खतरा बना रहता है.