ETV Bharat / state

ठेला व्यापारियों पर गिरी पालिका की गाज, बिना जगह दिए हटाए दुकान - kanker today news

कांकेर नगर-पालिका ने ठेले व्यापारियों को चौपाटी लगाने वाली जगह से हटा दिया है, इसकी शिकायत व्यापारियों ने कलेक्टर से की है.

ठेले व्यापारियों ने कलेक्टर से लगाई गुहार
ठेले व्यापारियों ने कलेक्टर से लगाई गुहार
author img

By

Published : Jan 21, 2020, 12:37 PM IST

Updated : Jan 21, 2020, 1:42 PM IST

कांकेर: जिला अस्पताल के सामने ठेला लगाकर रोजी-रोटी चलाने वाले ठेला व्यपारियों की मुश्किलें बढ़ गई है. नगर-पालिका की ओर से बिना जगह मुहैया कराए ही उन्हें वहां से हटा दिया गया है.

ठेले व्यापारियों ने कलेक्टर से लगाई गुहार

व्यपारियों ने बताया कि, 'वे 20-22 साल से यहां ठेला लगा रहे थे, जिससे उनकी रोजी रोटी चल रही थी, लेकिन अचानक पालिका ने उन्हें यहां से हटा दिया. उनका ये भी कहना है कि जब इतने साल में किसी तरह की दिक्कतें नहीं हुई तो अचानक कैसे ठेलों से दिक्कतें आ रही है. व्यपारियों ने नगर पालिका पर मनमर्जी का आरोप लगाया है.

इधर, पालिका का कहना था कि, 'चौपाटी अस्पताल के सामने होने की वजह से एम्बुलेंस को आने-जाने में दिक्कतें आ रही थी. इस कारण चौपाटी को हटाया गया है.

कलेक्टर से लगाई गुहार
ठेला व्यपारियों ने मामले की शिकायत कलेक्टर से की है और जगह वापस दिलाने की मांग की है. व्यपारियों ने कहा कि उन्हें अस्पताल चौक से हटाया गया है, जिसके बाद वो दूसरी जगह ठेला लगा रहे हैं. इससे उन्हें भारी नुकसान हो रहा है और रोजी रोटी के लायक भी पैसे नहीं कमा पा रहे हैं.

निगम पर आरोप
बता दें, अस्पताल चौक के आसपास संकरी सड़क के किनारे कब्जा जमाकर बैठे व्यपारियों पर अब तक पालिक की गाज नहीं गिरी है. जिसे लेकर ठेला व्यापारी लगातार निगम पर आरोप लगा रहे हैं.

कांकेर: जिला अस्पताल के सामने ठेला लगाकर रोजी-रोटी चलाने वाले ठेला व्यपारियों की मुश्किलें बढ़ गई है. नगर-पालिका की ओर से बिना जगह मुहैया कराए ही उन्हें वहां से हटा दिया गया है.

ठेले व्यापारियों ने कलेक्टर से लगाई गुहार

व्यपारियों ने बताया कि, 'वे 20-22 साल से यहां ठेला लगा रहे थे, जिससे उनकी रोजी रोटी चल रही थी, लेकिन अचानक पालिका ने उन्हें यहां से हटा दिया. उनका ये भी कहना है कि जब इतने साल में किसी तरह की दिक्कतें नहीं हुई तो अचानक कैसे ठेलों से दिक्कतें आ रही है. व्यपारियों ने नगर पालिका पर मनमर्जी का आरोप लगाया है.

इधर, पालिका का कहना था कि, 'चौपाटी अस्पताल के सामने होने की वजह से एम्बुलेंस को आने-जाने में दिक्कतें आ रही थी. इस कारण चौपाटी को हटाया गया है.

कलेक्टर से लगाई गुहार
ठेला व्यपारियों ने मामले की शिकायत कलेक्टर से की है और जगह वापस दिलाने की मांग की है. व्यपारियों ने कहा कि उन्हें अस्पताल चौक से हटाया गया है, जिसके बाद वो दूसरी जगह ठेला लगा रहे हैं. इससे उन्हें भारी नुकसान हो रहा है और रोजी रोटी के लायक भी पैसे नहीं कमा पा रहे हैं.

निगम पर आरोप
बता दें, अस्पताल चौक के आसपास संकरी सड़क के किनारे कब्जा जमाकर बैठे व्यपारियों पर अब तक पालिक की गाज नहीं गिरी है. जिसे लेकर ठेला व्यापारी लगातार निगम पर आरोप लगा रहे हैं.

Intro:कांकेर - शहर के जिला अस्पताल के सामने ठेला लगाकर छोटे छोटे व्यापार कर रोजी रोटी चलाने वाले व्यपारियो को नगर पालिका के द्वारा बिना दूसरी जगह मुहैया कराए ही हटा दिया गया है, जिससे इन गरीब व्यपारियो के सामने अब रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है । लंबे समय से यहां चौपाटी लग रही थी लेकिन अचानक ही नगर पालिका ने इन्हें यहां से खदेड़ दिया है।


Body:व्यपारियो ने बताया कि वो लगभग 20 से 22 साल से यहां ठेला लगा रहे थे जिससे उनकी रोजी रोटी चल रही थी लेकिन अचानक पालिका के द्वारा उन्हें यहां से हटा दिया गया , पालिका का कहना था कि अस्पताल के सामने होने की वजह से ऐम्बुलेंस के आने जाने में दिक्कते आ रही थी , व्यपारियो का कहना है कि जब इतने सालो में दिक्कत नही हुई तो अचानक कैसे ठेलों से दिक्कते आ रही है । व्यपारियो ने नगर पालिका पर मनमर्ज़ी करने का आरोप लगाया है ।

कलेक्टर से लगाई गुहार
ठेला व्यपारियो ने मामले की शिकायत कलेक्टर से की है, और जगह वापस दिलाने की मांग की है, व्यपारियो ने कहा कि उन्हें अस्पताल चौक से हटाया गया है, जिसके बाद वो दूसरी जगह ठेला लगा रहे है, जिससे उन्हें भारी नुकसान हो रहा है और रोजी रोटी के लायक भी पैसे नहीं कमा पा रहे है।


Conclusion:सड़क किनारों वालो पर कार्यवाही नही
नगर पालिका के द्वारा जहा अस्पताल चौक से व्यपारियो को खदेड़ा जा रहा है,वही सकरी सड़क के किनारे कब्जा जमाकर बैठे व्यपारियो पर पालिका मेहरबान है इन्हें बस चेतवानी देकर छोड़ दिया जाता है जबकि सबसे ज्यादा हादसों की वजह ये कब्जाधारी ही बनते है ।

बाइट- सुखदास मंडावी
अशोक साहू
Last Updated : Jan 21, 2020, 1:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.