कांकेर : शहर की नाली सफाई के लिए अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर पंचायत सीएमओ के साथ सांसद के बर्ताव की विधायक शिशुपाल शोरी ने निंदा की है. विधायक ने कहा है कि एक जनप्रतिनिधि का एक जिम्मेदार अधिकारी के साथ इस तरह का बर्ताव सही नहीं है. बता दें कि सांसद मोहन मंडावी ने सीएमओ सौरभ तिवारी को सरेआम खरी-खोटी सुनाते हुए ट्रांसफर करवाने की धमकी दे दी थी.
जिला पंचायत में पालिका के कार्रवाई के दौरान हुए विवाद को सुलझाने बैठक आयोजित की गई थी. लेकिन बैठक में हंगामा करने वाले एक भी व्यापारी नहीं पहुंचे , जिसके बाद विधायक,सांसद,नगर पालिका टीम और चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने निर्णय लिया कि नालियों के ऊपर से सीढ़ियां तोड़ी जाएंगी और दुकानदारों को उसके ऊपर लोहे की सीढ़ी लगानी होगी ताकि नालियां जाम ना हों.
बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए विधायक शिशुपाल शोरी ने कहा कि सांसद का सीएमओ के साथ बर्ताव सही नहीं था. सीएमओ अपनी ड्यूटी कर रहे थे. उनके साथ भरी भीड़ में इस तरह चिल्लाना बिल्कुल भी उचित नहीं था.
पढ़ें-मर्यादा भूले सांसद, अधिकारी को सरेआम दी ट्रांसफर करवाने की धमकी
बैठक में भी सीएमओ को हटाने पर अड़े रहे सांसद
सांसद मोहन मंडावी का गुस्सा शांत नहीं हुआ. उन्होंने बैठक में भी सीएमओ सौरभ तिवारी को कांकेर से हटाए जाने को लेकर प्रदेश सरकार से बात करने की बात कह डाली. वहीं विधायक और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जितेंद ठाकुर सीएमओ का बचाव करते नजर आए.
पढ़ें-कांकेर: 4 मजदूरों को महाराष्ट्र के सोलापुर में ठेकेदार ने बनाया बंधक, मदद की गुहार
सांसद ने दी सफाई
सांसद मोहन मंडावी ने मीडिया के सवाल पर कहा कि मैंने सीएमओ को धमकी नहीं दी, तोड़फोड़ का कार्य बिना जानकारी के किया जा रहा था, जिसके लिए उन्होंने नाराजगी जाहिर की थी. सांसद का कहना कि सीएमओ की आए दिन शिकायतें मिल रही है, इसलिए उन्हें हटाने की मांग की है.