कांकेर: जिला पंचायत अध्यक्ष हेमन्त ध्रुव और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. दोनों ने अपने निवास में ही कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दोनों को कोविड 19 अस्पताल शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है.
बताया जा रहा है कि उनमें कोरोना के लक्षण दिखे थे, जिसके बाद उन्होंने अपना और अपनी पत्नी का कोरोना टेस्ट कराया था. जिला पंचायत अध्यक्ष के कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. बता दें, 15 अगस्त को सभी कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष हेमन्त ध्रुव मौजूद थे.
एक ही टेबल पर बैठे थे सांसद, कलेक्टर, SP
15 अगस्त को गढ़कलेवा के शुभारंभ के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ एक ही टेबल पर सासंद मोहन मंडावी, विधायक शिशुपाल शोरी, कलेक्टर के एल चौहान, एसपी एम आर अहिरे, जिला पंचायत सीईओ संजय कन्नौजे और कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष बीरेश ठाकुर सहित अन्य बैठे हुए थे.
अधिकारी-कर्मचारी सहित कई लोगों को होना पड़ सकता है क्वॉरेंटाइन
ऐसे में इन सभी को क्वॉरेंटाइन होना पड़ सकता है. हेमन्त ध्रुव हाल ही में कुछ बैठकों में भी शामिल रहे थे, जिससे कई अधिकारी-कर्मचारी और जनप्रतिनधियों को क्वॉरेंटाइन होना पड़ सकता है.
बीएसएफ के 2 जवान कोरोना पॉजिटिव
मंगलवार को दो BSF जवान भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. दोनों जवान तरानंदुल कैंप के हैं, जो कि हाल ही में छुट्टी से वापस लौटे हैं. दोनों जवानों को भी कोविड-19 अस्पताल लाने की तैयारी की जा रही है.
संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद होम क्वॉरेंटाइन
संसदीय सचिव और गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है. दरअसल कुंवर सिंह निषाद कांकेर में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में शामिल होने से पहले एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. वहां एक सरपंच कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जिसके बाद उन्होंने खुद को होम आईसोलेट कर लिया है. वहीं उस कार्यक्रम के बाद कुवंर सिंह निषाद ने कांकेर में ध्वजारोहण किया था, जिससे जिला प्रशासन की परेशानी दोगुनी होती नजर आ रही है.