ETV Bharat / state

कांकेर: जिला अस्पताल का आयुर्वेद डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, जिले में 12 मरीज - corona virus

कांकेर जिले में मंगलवार को 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है. इनमें से एक जिला अस्पताल के आयुर्वेद डॉक्टर हैं. पॉजिटिव मिलने के बाद डॉक्टर को इलाज के लिए रायपुर भेज दिया गया है.

Ayurveda Doctor of District Hospital Corona Positive in kanker
आयुर्वेद डॉक्टर निकला कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : May 27, 2020, 12:24 AM IST

Updated : May 27, 2020, 1:15 PM IST

कांकेर: जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमित 4 नए केस सामने आए हैं. जिला अस्पताल के एक आयुर्वेद डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. अस्पताल और डॉक्टर के घर के आस-पास के इलाके को सील कर दिया गया है.

कांकेर में अब 12 एक्टिव केस हो गए हैं. पॉजिटिव आए 4 मरीजों में 2 मरीज दुर्गुकोंदल ब्लॉक, 1 कोयलीबेड़ा ब्लॉक और 1 जिला अस्पताल के आयुर्वेद डॉक्टर हैं. जिले में आए पॉजिटिव केस में 10 मजदूर और 2 स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी शामिल हैं. प्रशासन की टीम कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रायपुर ले जाने की तैयारी में जुट गई है.

पढ़ें-कांकेर: कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी घूमते रहे मरीज, संक्रमण का बढ़ा खतरा

आपकों बता दें कि कुछ दिनों पहले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. पॉजिटिव मरीज सैंपल देने के बाद भी पूरे शहर में घूमता रहा. जिसके कारण शहर के लोग भी डरे हुए हैं. वहीं संक्रमण के डर से स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मचारियों को भी क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था. उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे. जिसके बाद मंगलवार को जिला अस्पताल के एक आयुर्वेद डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही अब छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के 361 केस आ चुके हैं. 282 एक्टिव केस हैं. सभी मरीजों का इलाज कोविड अस्पतालों में जारी है. राहत की बात ये है कि प्रदेश में इस बीमारी से एक भी जान नहीं गई है. हालांकि दुर्ग के चरोदा में मृत एक मजदूर की रिपोर्ट मौत के बाद पॉजिटिव आई है.

कांकेर: जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमित 4 नए केस सामने आए हैं. जिला अस्पताल के एक आयुर्वेद डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. अस्पताल और डॉक्टर के घर के आस-पास के इलाके को सील कर दिया गया है.

कांकेर में अब 12 एक्टिव केस हो गए हैं. पॉजिटिव आए 4 मरीजों में 2 मरीज दुर्गुकोंदल ब्लॉक, 1 कोयलीबेड़ा ब्लॉक और 1 जिला अस्पताल के आयुर्वेद डॉक्टर हैं. जिले में आए पॉजिटिव केस में 10 मजदूर और 2 स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी शामिल हैं. प्रशासन की टीम कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रायपुर ले जाने की तैयारी में जुट गई है.

पढ़ें-कांकेर: कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी घूमते रहे मरीज, संक्रमण का बढ़ा खतरा

आपकों बता दें कि कुछ दिनों पहले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. पॉजिटिव मरीज सैंपल देने के बाद भी पूरे शहर में घूमता रहा. जिसके कारण शहर के लोग भी डरे हुए हैं. वहीं संक्रमण के डर से स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मचारियों को भी क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था. उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे. जिसके बाद मंगलवार को जिला अस्पताल के एक आयुर्वेद डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही अब छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के 361 केस आ चुके हैं. 282 एक्टिव केस हैं. सभी मरीजों का इलाज कोविड अस्पतालों में जारी है. राहत की बात ये है कि प्रदेश में इस बीमारी से एक भी जान नहीं गई है. हालांकि दुर्ग के चरोदा में मृत एक मजदूर की रिपोर्ट मौत के बाद पॉजिटिव आई है.

Last Updated : May 27, 2020, 1:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.