कांकेर: जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमित 4 नए केस सामने आए हैं. जिला अस्पताल के एक आयुर्वेद डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. अस्पताल और डॉक्टर के घर के आस-पास के इलाके को सील कर दिया गया है.
कांकेर में अब 12 एक्टिव केस हो गए हैं. पॉजिटिव आए 4 मरीजों में 2 मरीज दुर्गुकोंदल ब्लॉक, 1 कोयलीबेड़ा ब्लॉक और 1 जिला अस्पताल के आयुर्वेद डॉक्टर हैं. जिले में आए पॉजिटिव केस में 10 मजदूर और 2 स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी शामिल हैं. प्रशासन की टीम कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रायपुर ले जाने की तैयारी में जुट गई है.
पढ़ें-कांकेर: कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी घूमते रहे मरीज, संक्रमण का बढ़ा खतरा
आपकों बता दें कि कुछ दिनों पहले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. पॉजिटिव मरीज सैंपल देने के बाद भी पूरे शहर में घूमता रहा. जिसके कारण शहर के लोग भी डरे हुए हैं. वहीं संक्रमण के डर से स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मचारियों को भी क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था. उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे. जिसके बाद मंगलवार को जिला अस्पताल के एक आयुर्वेद डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही अब छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के 361 केस आ चुके हैं. 282 एक्टिव केस हैं. सभी मरीजों का इलाज कोविड अस्पतालों में जारी है. राहत की बात ये है कि प्रदेश में इस बीमारी से एक भी जान नहीं गई है. हालांकि दुर्ग के चरोदा में मृत एक मजदूर की रिपोर्ट मौत के बाद पॉजिटिव आई है.