कांकेर: कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा Kanker Superintendent of Police Shalabh Sinha ने बताया कि "पुलिस ने सायबर सेल के प्रयास से 127 नग मोबाइल फोन बरामद किए हैं. इन मोबाइल फोन की कीमत 14 लाख 64 हजार रुपये है. बरामद मोबाइल फोन को आज धारकों को वापस लौटाए गए." पुलिस के मुताबिक साल 2022 में साइबर सेल की मदद से अब तक 34 लाख 72 हजार रुपये के कुल 309 नग मोबाइल बरामद करने में सफलता मिल चुकी है. साथ ही गुम इंसानों और आपराधिक प्रकरणों में भी सायबर सेल की मदद से सफलता मिलती जा रही है.
यह भी पढ़ें: Bhupesh Cabinet Meeting पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मास्टर स्ट्रोक
कांकेर साइबर सेल का लेखा जोखा: पुलिस ने सायबर सेल की मदद से अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के 31 बाइक जिनकी कीमत 15 लाख रुपए है. सायबर सेल की मदद से वन्य जीव की तस्करी करने वाले आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. जिसके तहत बाघ के खाल की तस्करी करते जिनकी कीमत 60 लाख रुपए है. आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. साइबर सेल साल 2022 में ऑनलाइन फ्रॉड के 55 मामलों में संदिग्ध खाताधारकों के बैंक खातों को फ्रीज कराकर 8 लाख 9163 हजार रुपए होल्ड कराए गए हैं. इस रकम को प्रार्थी के खाते में वापस कराने के लिए कार्रवाई की गई है.
"साल 2022 में नाबालिग बालक बालिका अपरहण के मामले में कुल 46 क्राइम दर्ज है. बालक बालिकाओं को मोबाइल के जरिए ट्रेस कर सुरक्षित उनके परिवारों को सौंपा गया है."- शलभ सिन्हा,एसपी
लोगों से एसपी ने की अपील: कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने लोगों से अपील किया कि कहीं भी गिरा हुआ मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिले तो उसे उपयोग नहीं करें. उसी हालत में साइबर सेल कांकेर या नजदीकी पुलिस थाना में जमा कर ईमानदार भारतीय नागरिक होने का परिचय दें. इसके साथ-साथ साइबर क्राइम, बैंक फ्रॉड और सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले ठगी के संबंध में अवगत कराकर जागरूक रहने के लिए सलाह दी.