कांकेर:कांकेर के केसोकोड़ी के बड़पारा में सहकारी समिति के अध्यक्ष की डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या के 10 घंटे बाद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने जादू-टोना के शक में बुजुर्ग की डंडे से पीटकर हत्या कर दी थी.
ये है पूरा मामला: कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि "सखाराम और मेरसिंग को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों ने बताया कि "सोनसाय जादू-टोना कर उसके परिवार के लोगों को नुकसान पहुंचा रहा था, जिसे मारने की योजना बनाई. करीब 12 बजे ग्राम बड़पारा केसोकोड़ी पहुंचकर गांव को अंधेरा करने के लिए गांव में ही लगे ट्रांसफार्मर के तार को बांस से गिराकर पूरे गांव की बिजली बंद कर दी. इसके बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया."
पत्नी ने की बचाने की कोशिश: सोनसाय पर हमला हो रहा था उस वक्त उसकी पत्नी रमुला बाई दौड़कर आई और हमलावर से पति को बचाने की कोशिश की. लेकिन आरोपियों ने पत्नी को मौके से भगा दिया. रमुला बाई से हाथापाई के दौरान आरोपी का मोबाइल मौके पर ही गिर गया था.
यह भी पढ़ें: Kawardha Road accident: कवर्धा में दो ट्रकों की टक्कर में 2 की मौत
पीट-पीटकर कर दी हत्या: सोनसाय के घर में घुसकर लकड़ी के डंडे से पीट-पीटकर आरोपियों ने उसे घायल कर दिया. सोनसाय के घर वालों के जागने और चिल्लाने पर आरोपी वहां से भाग गए. इसी बीच आरोपियों का मोबाइल वहां गिर गया, जिससे आरोपियों तक पहुंचने में पुलिस को आसानी हुई. कांकेर पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में न्यायिक रिमाण्ड के लिए भेज चुकी है.