ETV Bharat / state

'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' के रूप में विकसित होगा कानापोड़ आदर्श कन्या छात्रावास - Education Institute in Kanker

कानापोड़ आदर्श कन्या छात्रावास का निर्माण किया जा रहा है. इस छात्रावास के निर्माण कार्य का जायजा लेने के लिए के मुख्य सचिव आर.पी. मण्डल कानापोड़ पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने छात्रावास के निर्माण को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए.

kanapod-girls-hostel-devloping-at-kanker
कानापोड़ आदर्श कन्या छात्रावास
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 7:06 PM IST

कांकेर : जिले के चारामा विकासखण्ड के गांव कानापोड़ में 100 सीटर प्री-मैट्रिक आदिवासी आदर्श कन्या छात्रावास का निर्माण किया जा रहा है, जिसे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सर्व सुविधा युक्त) के रूप में विकसित किया जायेगा. इस छात्रावास को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव आर.पी मंडल ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं.

kanapod-girls-hostel-devloping-at-kanker
कानापोड़ आदर्श कन्या छात्रावास

प्रदेश के मुख्य सचिव आर.पी. मण्डल ने शुक्रवार को कानापोड़ पहुंचकर छात्रावास के निर्माण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि छात्रावास के चारों ओर वन विभाग की ओर से फेंसिंग किया जाए. साथ ही फलदार और छायादार पौधरोपण किया जाए. छात्रावास कैंपस में खेलकूद की समस्त सुविधा उपलब्ध कराई जाए.

पढ़ें : राज्यपाल अनुसुइया उइके ने राजभवन परिसर में किया पौधारोपण

24 घंटे पेयजल व्यवस्था के निर्देश

उन्होंने कहा कि मैदान में क्रिकेट पिच, फुटबॉल और बॉलीवॉल ग्राऊण्ड, टेबल-टेनिस, कैरम सहित ओपन और इंडोर खेल की सुविधा होनी चाहिए. साथ ही छात्रावास में बढ़िया किचन, कम्प्यूटर रूम, लाइब्रेरी, स्टडी हॉल, टायलेट और 24 घण्टे पेयजल व्यवस्था के भी निर्देश दिए गए हैं.

बागवानी के भी निर्देश

इसके आलवा छात्रावास के पास बागवानी के भी निर्देश अधिकारियों को दिये गए हैं. उन्होंने कहा कि छात्रावास को इस प्रकार से विकसित किया जाय कि यहां पढ़ने वाले बच्चे और उनके माता-पिता गर्व महसूस करें. मुख्य सचिव आर. पी. मण्डल ने वन विभाग के अधिकारियों को जिले के सभी आश्रम और छात्रावासों का फेंसिंग करने के निर्देश दिये हैं.

कांकेर : जिले के चारामा विकासखण्ड के गांव कानापोड़ में 100 सीटर प्री-मैट्रिक आदिवासी आदर्श कन्या छात्रावास का निर्माण किया जा रहा है, जिसे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सर्व सुविधा युक्त) के रूप में विकसित किया जायेगा. इस छात्रावास को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव आर.पी मंडल ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं.

kanapod-girls-hostel-devloping-at-kanker
कानापोड़ आदर्श कन्या छात्रावास

प्रदेश के मुख्य सचिव आर.पी. मण्डल ने शुक्रवार को कानापोड़ पहुंचकर छात्रावास के निर्माण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि छात्रावास के चारों ओर वन विभाग की ओर से फेंसिंग किया जाए. साथ ही फलदार और छायादार पौधरोपण किया जाए. छात्रावास कैंपस में खेलकूद की समस्त सुविधा उपलब्ध कराई जाए.

पढ़ें : राज्यपाल अनुसुइया उइके ने राजभवन परिसर में किया पौधारोपण

24 घंटे पेयजल व्यवस्था के निर्देश

उन्होंने कहा कि मैदान में क्रिकेट पिच, फुटबॉल और बॉलीवॉल ग्राऊण्ड, टेबल-टेनिस, कैरम सहित ओपन और इंडोर खेल की सुविधा होनी चाहिए. साथ ही छात्रावास में बढ़िया किचन, कम्प्यूटर रूम, लाइब्रेरी, स्टडी हॉल, टायलेट और 24 घण्टे पेयजल व्यवस्था के भी निर्देश दिए गए हैं.

बागवानी के भी निर्देश

इसके आलवा छात्रावास के पास बागवानी के भी निर्देश अधिकारियों को दिये गए हैं. उन्होंने कहा कि छात्रावास को इस प्रकार से विकसित किया जाय कि यहां पढ़ने वाले बच्चे और उनके माता-पिता गर्व महसूस करें. मुख्य सचिव आर. पी. मण्डल ने वन विभाग के अधिकारियों को जिले के सभी आश्रम और छात्रावासों का फेंसिंग करने के निर्देश दिये हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.