कांकेर: छत्तीसगढ़ सरकार के 2 साल पूरे होने के मौके पर जनसंपर्क विभाग ने फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया. प्रदर्शनी से सरकार के 2 साल के कार्यों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. भानुप्रतापपुर में जनसंपर्क विभाग ने एक दिवसीय फोटो प्रदर्शनी लगाई. इस दौरान लोगों को सरकार के विकास कार्यों की जानकारी दी गई.
पढ़ें: सूरजपुर: राज्य सरकार के 2 साल की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए फोटो प्रदर्शनी
जनसंपर्क विभाग फोटो प्रदर्शनी लगाकर विकास कार्यों की जानकारी दे रहा है. फोटो प्रदर्शनी को लोगों ने खूब सराहा. छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों में 2 वर्ष के उपलब्धियों की जानकारी दी गई है. राज्य में संचालित मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, 23 नए तहसीलों का गठन, महिला उत्थान के लिए संचालित योजनाएं, लघु वनोपज की खरीदी जैसे योजनाओं की जानकारी दी जा रही है.
विकासखंडों में भी प्रर्दशनी लगाई जाएगी
इसके अलावा प्रदर्शनी में गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोबर की खरीदी, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, परम्परागत निवासियों को न्याय, छोटे भू-खंडों की खरीदी बिक्री जैसी जानकारियां भी दी जा रही है.
जनसंपर्क विभाग ने एक दिवसीय कार्यक्रम में इन योजनाओं को किया प्रदर्शित
- राज्य में संचालित मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान
- 23 नये तहसीलों का गठन
- महिला उत्थान के लिए संचालित योजनाएं
- लघु वनोपज की खरीदी
- तेंदुपत्ता संग्रहण
- बस्तर संभाग में चना वितरण की योजना
- गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोबर की खरीदी
- डॉ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना
- परम्परागत निवासियों को न्याय
- छोटे भू-खंडों की खरीदी बिक्री शुरू