कांकेर: पंचायत चुनाव के पहले नक्सली सक्रिय नजर आ रहे हैं. जिले में लगातार दूसरे दिन सुरक्षाबलों के जवानों ने आईईडी बरामद की है. कोयलीबेड़ा क्षेत्र के कागबरस के पास 3 किलो का कुकर बम बरामद किया गया है. बीडीएस की टीम ने मौके पर ही बम को निष्क्रिय कर दिया है.
बीएसएफ और जिला पुलिस बल की टीम नक्सल गस्त पर रवाना हुई थी, इसी दौरान नक्सलियों की ओर से आईईडी लगाए जाने की सूचना मिलने पर जवानों ने बारीकी से सर्चिंग अभियान चलाया , कागबरस से खुड़सेल नाला के बीच 3 किलो का कुकर बम बरामद किया गया. जिसे बीडीएस की टीम ने मौके पर ही ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया है.