कांकेर: कोयलीबेड़ा क्षेत्र में एक बार फिर सुरक्षाबल के जवानों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया है. जवानों ने सर्चिंग के दौरान धुत्ता के पास एक आइईडी बरामद किया है, जिसे बम निरोधक दस्ता की टीम ने मौके पर पहुंच निष्क्रिय कर दिया है.
बीएसएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम गस्त पर रवाना हुई थी, इस दौरान सुरक्षाबलों के जवानों को आइईडी प्लांट करने की सूचना मिली थी.
बता दें कि नक्सली लगातार जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए कोई न कोई कायराना हरकत को अंजाम दे रहे हैं. इससे पहले भी नक्सलियों ने जवानों को नुक्सान पहुंचाने के लिए कई बार IED प्लांट किए हैं.