कांकेर: जिले में नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में रहते (Naxalite conspiracy failed in Kanker) हैं. रावघाट थाना अंतर्गत रावघाट नारायणपुर मार्ग में भी नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी बम लगाया (IED recovered in Kanker Bastar division) था. सर्चिंग के दौरान जवानों को इसकी जानकारी मिली. जिसके बाद बीएसएफ की टीम बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंची. बीएसएफ की टीम ने रास्ते में लगे आईईडी बम को निकाला और निष्क्रिय किया. नक्सली अक्सर इलाके में पुल-पुलियों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी बम (Naxalite activity increased in Kanker) लगाते हैं.
कांकेर में नक्सली साजिश नाकाम: कांकेर जिले में रावघाट थाना क्षेत्र है. यहां जिला बल और बीएसएफ बटालियन की संयुक्त पार्टी सर्चिंग पर निकली थी. इस टीम को आईईडी लगाने की सूचना मिली थी. नक्सलियों ने ये बम सुरक्षा में लगे जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए प्लांट किया था.
ये भी पढ़ें: कांकेर: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 5 आईईडी बरामद
रावघाट मंदिर मार्ग और भरांडा गांव के बीच रास्ते से 15 से 20 मीटर की दूरी पर नक्सलियों ने 3 किलो का आईईडी लगाया था. नक्सली अक्सर विकास कार्यों को प्रभावित करते हैं. वो ग्रामीणों को धमकाकर पुल और सड़क निर्माण कार्य में नहीं जाने की धमकी भी देते हैं.