कांकेर: पत्नी को मारकर नदी में उसका शव दफन करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पति और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. आरोपी ने कुछ महीने पहले ही लड़की से मंदिर में शादी की थी. आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को नदी के किनारे रेत में दफन कर दिया था. जहां से युवती का कंकाल बरामद किया गया है.
पुरियारा गांव की रहने वाली युवती पास के गांव के रहने वाले एक युवक देवचंद धनकर के साथ जनवरी महीने में घर से भाग गई थी. दोनों ने बालोद के मंदिर में शादी कर ली थी और साथ रह रहे थे. 2 महीने बाद दोनों केशकाल क्षेत्र में बहीगांव में आकर रहने लगे. इस दौरान देवचंद को शक था कि उसकी पत्नी का किसी और से प्रेम प्रसंग चल रहा है, जिसकी वजह से दोनों के बीच विवाद होने लगा था.
दोस्त के साथ मिलकर पत्नी को उतारा मौत के घाट
6 मई की रात देवचंद ने अपनी पत्नी से उसके मायके ले जाने की बात कही, जिसके बाद अपनी पत्नी को लेकर ट्रक में अपने एक दोस्त के साथ निकल पड़ा. देवचंद के दोस्त का नाम थनवार सिंह यादव है. रास्ते में पटौद गांव के पास दोनों पति-पत्नी के बीच फिर से विवाद हुआ. गुस्से में आकर पति देवचंद ने अपने दोस्त थनवार के साथ मिलकर पत्नी के सिर और चेहरे पर लोहे की रॉड मारकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद पत्नी के शव को टुरी नदी में दफन कर दिया.
आरोपी ने कबूला जुर्म
पत्नी के शव को दफन करने के बाद आरोपी देवचंद बहीगांव वापस लौट गया. इसी बीच युवती के परिजन उससे मिलने बहिगांव पहुंचे, लेकिन उसके नहीं मिलने पर परिवारवालों को किसी अनहोनी की आशंका हुई. परिवारवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी देवरचंद को हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ करने लगी. जिसके बाद आरोपी ने पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया है. जिसके बाद पुलिस ने नदी के किनारे से युवती के शव के साथ ही दूसरे सामान बरामद किए.
पढ़ें- कोरबा: नशे की हालत में डैम में लगाई थी छलांग, 2 दिन बाद SDRF ने बरामद की लाश
शव का DNA टेस्ट कराएगी पुलिस
पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे ने बताया कि युवती का शव दो महीने पहले नदी की रेत में दफनाया गया है, जहां से उसके शव के अवशेष मिले हैं. आरोपी युवक की निशानदेही पर ही शव बरामद किया गया है, लेकिन शव देवरचंद की पत्नी का ही है, यह कंफर्म करने के लिए बरामद कंकाल का डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा.