ETV Bharat / state

VIDEO: मुर्गी और किसान से इतना प्यार मिला कि अब जंगल जाने को तैयार नहीं मोर

मां तो आखिर मां होती है. मां सिर्फ निश्छल भाव से प्यार देना जानती है. कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ में मां की ममता और त्याग का ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है.

मोर के साथ किसान
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 2:05 PM IST

Updated : Aug 10, 2019, 3:05 PM IST

कोरिया: मां की ममता की अनोखी कहानी जिले के मनेंद्रगढ़ में देखने को मिली. यहां मुर्गी ने पहले मोर के अंडों को सेया और फिर उसके बच्चे को अपने बच्चों सा प्यार-दुलार दिया. मुर्गी की ओर से पाले गए मोर के तीन में से दो चूजे तो बड़े होने पर जंगल में चले गए, लेकिन एक चूजा किसान के पास उनके घर में ही रह गया. तस्वीरों में दिख रहा मोर इंसानों की बोली समझने लगा है. वह किसान के पास जाता है और उससे दुलार करता है. दिनभर गांव में घूमता और शाम के वक्त वापस घर लौट आता है.

स्टोरी पैकेज

अब आप सोच रहे होंगे कि भला किसान के पास मोर के अंडे कहां से आए. तो इस राज से पर्दा उठाते हुए किसान ने बताया कि जंगल में मवेशी चराने के दौरान बच्चों को मोर का अंडा मिला, जिसे वो अपने साथ ले आए.

जंगल से लौटकर किसान के पास आया मोर
बता दें कि 'किसान ने कई बार मोर को जंगल में छोड़ने की कोशिश की, लेकिन वो लौटकर घर वापस आ जाता है. जिस दौर में इंसान की खुद इंसान से नहीं बन रही है. उस दौर में जानवर और इंसान की ये प्रेम कहानी किसी मिसाल से कम नहीं है.

कोरिया: मां की ममता की अनोखी कहानी जिले के मनेंद्रगढ़ में देखने को मिली. यहां मुर्गी ने पहले मोर के अंडों को सेया और फिर उसके बच्चे को अपने बच्चों सा प्यार-दुलार दिया. मुर्गी की ओर से पाले गए मोर के तीन में से दो चूजे तो बड़े होने पर जंगल में चले गए, लेकिन एक चूजा किसान के पास उनके घर में ही रह गया. तस्वीरों में दिख रहा मोर इंसानों की बोली समझने लगा है. वह किसान के पास जाता है और उससे दुलार करता है. दिनभर गांव में घूमता और शाम के वक्त वापस घर लौट आता है.

स्टोरी पैकेज

अब आप सोच रहे होंगे कि भला किसान के पास मोर के अंडे कहां से आए. तो इस राज से पर्दा उठाते हुए किसान ने बताया कि जंगल में मवेशी चराने के दौरान बच्चों को मोर का अंडा मिला, जिसे वो अपने साथ ले आए.

जंगल से लौटकर किसान के पास आया मोर
बता दें कि 'किसान ने कई बार मोर को जंगल में छोड़ने की कोशिश की, लेकिन वो लौटकर घर वापस आ जाता है. जिस दौर में इंसान की खुद इंसान से नहीं बन रही है. उस दौर में जानवर और इंसान की ये प्रेम कहानी किसी मिसाल से कम नहीं है.

Intro:एंकर - कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ वनमण्डल में आने वाले एक गांव में प्रकृति के प्रेम की अनूठी मिशाल देखने को मिली जंहा मोर के अंडों को मुर्गी ने शे कर निकाले बच्चे । मुर्गियों के साथ बढे हुए मोर के बच्चो में से तीन जंगल की ओर तो चले गये लेकिन एक मोर आज भी उसी किसान के परिवार के साथ घुल मिलकर रह रहा है । यह मोर, मुर्गी और इंसानों के बीच प्रेम की एक अनूठी कहानी है ।
Body:वी.ओ.- मोर के अंडे को दी मुर्गी की हीट अब मोर-मुर्गी दोनों बने घर का हिस्सा । मोर के अंडे को मुर्गी की हीट दिलवाई और उसमें से मोर का बच्चे भी निकले । ऐसा एक नहीं चार अंडों पर प्रयोग में सफल रहे। तीन मोर बड़े होकर तो जंगल चले गये लेकिन दो साल का एक मोर और मुर्गी इस घर का हिस्सा बन गए हैं। अब तो यह इंसानी भाषा समझने लगे हैं। किसान के पुकारने पर मोर पास आ जाता है। दो साल से यह मोर घर के आसपास में घूमता रहता है। किसान ने बताया दो साल पहले बच्चे जानवर चराने जंगल गये थे । वँहा उन्हें मोर का अंडा मिला था। इसे घर में मुर्गी के अंडों के बीच रख दिया। कुछ दिन मुर्गी ने अपने अंडों के साथ मोर के अंडे को हीट दी। फिर इसमें से मोर का बच्चा निकला। शुरू महीने तो मुर्गी ही मोर के बच्चे को दाना चुगाती रही लेकिन जब मोर के बच्चे के बच्चे बड़े हो गये तो उसे समझ आया कि यह मुर्गी का बच्चा नहीं। इसलिए उसने दाना-पानी बंद कर दिया। फिर किसान और उसके परिजन ने इसकी देखरेख कर बड़ा किया। मोर गांव में घूमने जाता है लेकिन रात होते ही वापस आ जाता है।
Conclusion:किसान ने कई बार मोर को जंगल मे छोड़ने की कोशिश की लेकिन मोर वापस किसान के घर आ जाता है ।
बाइट - रामलाल (बदला हुआ नाम ,किसान )
Last Updated : Aug 10, 2019, 3:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.