ETV Bharat / state

कांकेर स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीन के लिए मिली 5 पांच मशीनें - वैक्सीन के लिए मिली 5 पांच मशीनें

दुनियाभर में 2020 कोरोना के मद्देनजर दहशत का पर्याय रहा. अब कोरोना की वैक्सीन लोगों तक जल्द पहुंचने वाली है. छत्तीसगढ़ के 7 जिलों के 21 केंद्रों पर 2 जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया गया था. कांकेर में भी वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है.

health-department-completes-preparation-for-corona-vaccination-in-kanker
कांकेर स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीन के लिए मिली 5 पांच मशीनें
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 3:41 PM IST

कांकेर: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में 2 जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया गया. अब कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी जोरों पर चल रही है. कांकेर में कोरोना की वैक्सीन को रखने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. वैक्सीन रखने जिले को 5 नई मशीनें भी मिली है. वैक्सीन को जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में रखा जाएगा.

पढ़ें: 'न्यू स्ट्रेन के लिए भी इफेक्टिव होगा कोविड वैक्सीनेशन'

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना की वैक्सीन 4 चरणों में लगाई जाएगी. पहले चरण में फ्रंट लाइन स्वस्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाया जाएगा. दूसरे में सफाई कर्मचारियों, पुलिस और सुरक्षाबल के जवानों को वैक्सीन लगाई जाएगी. अंतिम चरण में आम नागरिकों तक वैक्सीन पहुंचेगी. हालांकि अभी ये तय नहीं है कि वैक्सीन कब तक पहुंचेगी. जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य अमले के साथ मिलकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है. अब वैक्सीन के जल्द पहुंचने की खबर राहत भरी है.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ के पांचों संभागों में देखिए कैसे हुआ कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन

3 से 4 महीने में आम लोगों तक पहुंच जाएगी वैक्सीन

स्वास्थ्य विभाग से बातचीत की गई. स्वास्थ्य अमले ने कहा कि कोरोना की वैक्सीन कितनी मात्रा में पहुंचेगी और आम नागरिकों तक पहुंचने में अभी कितना समय लगेगा ये तय नहीं है. स्वास्थ्य अमले ने उम्मीद जताई है कि 3 से 4 महीने में आम लोगों तक वैक्सीन पहुंच जाएगी.

वैक्सीन के प्रथम चरण को सफल बनाने की कवायद

कांकेर टीकाकरण प्रभारी आईके सोम ने बताया कि जिले की जनसंख्या 8 लाख के करीब है. कई ऐसे इलाके भी हैं, जो धुर नक्सल प्रभावित और पहुंचविहीन हैं. ऐसे इलाके के लोगों तक वैक्सीन पहुंचाना कड़ी चुनौती होगी. हालांकि स्वास्थ्य अमले का ध्यान अभी वैक्सीन के प्रथम चरण को सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर है.

9 हजार से ज्यादा लोगों को लगेगा टीका

टीकाकरण प्रभारी आईके सोम ने बताया कि कोरोना की वैक्सीन के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए 2 से 8 डिग्री तापमान में उसे रखना होगा. वैक्सीन के लिए मशीनें तैयार की जा रही है. जैसे ही वैक्सीन मिलेगी टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा. चार चरणों में टीकाकरण का कार्य पूर्ण होगा. पहले चरण में 9 हजार 161 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. टीकाकरण के कार्य में 6 महीने से अधिक समय लग सकता है.

छत्तीसगढ़ में 2 जनवरी को तीन चरणों में हुआ था ड्राई रन

  • पहला चरण- टीकाकरण के लिए आने वाले लोगों का रजिस्ट्रेशन चेक किया जाता है. मैसेज चेक किया जाता है. एसएमएस देखने के बाद लिस्ट में नाम देखा जाता है. लिस्ट में नाम मिलने पर आईडी मांगी जाती है. पहचान पत्र दिखाने के बाद पंजीयन कक्ष में भेजा जाता है.
  • दूसरा चरण- पंजीयन कक्ष में पहचान पत्र मांगा जाता है फिर डिटेल्स चेक की जाती है. इसके बाद वेटिंग रूम में बिठाया जाता है. सभी कोरोना नियमों का ध्यान रखते हुए वेटिंग रूम में अपने नंबर का इंतजार करेंगे. इस दौरान वे मास्क पहने होंगे और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठे होंगे.
  • तीसरा चरण- टीकाकरण कक्ष में स्टाफ मौजूद होगा. कक्ष के अंदर भी पहचान पत्र की चेकिंग होगी. सेफ वैक्सीन टेक्नीक के जरिए कोविड वैक्सीन के बारे में बताया जाएगा. फिर टीका लगाया जाएगा. इसके बाद टीका लगवाने वाले को फोर की मैसेज दिया जाएगा कि अगली बार कब आना है. इसके बाद बॉयो मेडिकल वेस्ट को फॉलो किया जाएगा. इन सबके दौरान कोविड गाइडलाइन्स को फॉलो करना है. वैक्सीन के आधे घंटे बाद लोगों को घर जाने की इजाजत दी जाएगी.

कांकेर: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में 2 जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया गया. अब कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी जोरों पर चल रही है. कांकेर में कोरोना की वैक्सीन को रखने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. वैक्सीन रखने जिले को 5 नई मशीनें भी मिली है. वैक्सीन को जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में रखा जाएगा.

पढ़ें: 'न्यू स्ट्रेन के लिए भी इफेक्टिव होगा कोविड वैक्सीनेशन'

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना की वैक्सीन 4 चरणों में लगाई जाएगी. पहले चरण में फ्रंट लाइन स्वस्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाया जाएगा. दूसरे में सफाई कर्मचारियों, पुलिस और सुरक्षाबल के जवानों को वैक्सीन लगाई जाएगी. अंतिम चरण में आम नागरिकों तक वैक्सीन पहुंचेगी. हालांकि अभी ये तय नहीं है कि वैक्सीन कब तक पहुंचेगी. जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य अमले के साथ मिलकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है. अब वैक्सीन के जल्द पहुंचने की खबर राहत भरी है.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ के पांचों संभागों में देखिए कैसे हुआ कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन

3 से 4 महीने में आम लोगों तक पहुंच जाएगी वैक्सीन

स्वास्थ्य विभाग से बातचीत की गई. स्वास्थ्य अमले ने कहा कि कोरोना की वैक्सीन कितनी मात्रा में पहुंचेगी और आम नागरिकों तक पहुंचने में अभी कितना समय लगेगा ये तय नहीं है. स्वास्थ्य अमले ने उम्मीद जताई है कि 3 से 4 महीने में आम लोगों तक वैक्सीन पहुंच जाएगी.

वैक्सीन के प्रथम चरण को सफल बनाने की कवायद

कांकेर टीकाकरण प्रभारी आईके सोम ने बताया कि जिले की जनसंख्या 8 लाख के करीब है. कई ऐसे इलाके भी हैं, जो धुर नक्सल प्रभावित और पहुंचविहीन हैं. ऐसे इलाके के लोगों तक वैक्सीन पहुंचाना कड़ी चुनौती होगी. हालांकि स्वास्थ्य अमले का ध्यान अभी वैक्सीन के प्रथम चरण को सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर है.

9 हजार से ज्यादा लोगों को लगेगा टीका

टीकाकरण प्रभारी आईके सोम ने बताया कि कोरोना की वैक्सीन के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए 2 से 8 डिग्री तापमान में उसे रखना होगा. वैक्सीन के लिए मशीनें तैयार की जा रही है. जैसे ही वैक्सीन मिलेगी टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा. चार चरणों में टीकाकरण का कार्य पूर्ण होगा. पहले चरण में 9 हजार 161 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. टीकाकरण के कार्य में 6 महीने से अधिक समय लग सकता है.

छत्तीसगढ़ में 2 जनवरी को तीन चरणों में हुआ था ड्राई रन

  • पहला चरण- टीकाकरण के लिए आने वाले लोगों का रजिस्ट्रेशन चेक किया जाता है. मैसेज चेक किया जाता है. एसएमएस देखने के बाद लिस्ट में नाम देखा जाता है. लिस्ट में नाम मिलने पर आईडी मांगी जाती है. पहचान पत्र दिखाने के बाद पंजीयन कक्ष में भेजा जाता है.
  • दूसरा चरण- पंजीयन कक्ष में पहचान पत्र मांगा जाता है फिर डिटेल्स चेक की जाती है. इसके बाद वेटिंग रूम में बिठाया जाता है. सभी कोरोना नियमों का ध्यान रखते हुए वेटिंग रूम में अपने नंबर का इंतजार करेंगे. इस दौरान वे मास्क पहने होंगे और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठे होंगे.
  • तीसरा चरण- टीकाकरण कक्ष में स्टाफ मौजूद होगा. कक्ष के अंदर भी पहचान पत्र की चेकिंग होगी. सेफ वैक्सीन टेक्नीक के जरिए कोविड वैक्सीन के बारे में बताया जाएगा. फिर टीका लगाया जाएगा. इसके बाद टीका लगवाने वाले को फोर की मैसेज दिया जाएगा कि अगली बार कब आना है. इसके बाद बॉयो मेडिकल वेस्ट को फॉलो किया जाएगा. इन सबके दौरान कोविड गाइडलाइन्स को फॉलो करना है. वैक्सीन के आधे घंटे बाद लोगों को घर जाने की इजाजत दी जाएगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.