ETV Bharat / state

Bhanupratappur : धान उपार्जन केंद्र में लाखों का घपला, केस दर्ज - आदिम जाति सेवा सहकारी समिति

भानुप्रतापपुर धान उपार्जन केंद्र में 62 लाख से ज्यादा की गड़बड़ी सामने आई है. इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.धान उपार्जन केन्द्र रानवाही का ये पूरा मामला है.जिसमें चार लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज हुआ है.

Bhanupratappur crime  news
धान उपार्जन केंद्र में लाखों का घोटाला
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 8:04 PM IST

कांकेर : जिले के भानुप्रतापपुर में धान उपार्जन केंद्र में 62 लाख से ज्यादा की राशि की धोखाधड़ी का मामला सामने आया था. धोखाधड़ी करने वाले समिति प्रबन्धक, समिति प्रभारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर और बारदाना प्रभारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा प्रबंधक ने घोटाले के इस केस को थाने में दर्ज कराया है.

पुलिस की जांच में पता चली गड़बड़ी : पुलिस के मुताबिक "आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित भानुप्रतापपुर के धान उपार्जन केन्द्र रानवाही में सारी गड़बड़ी हुई है. दो हजार से ज्यादा क्विंटल धान की कमी पाई गई थी. करीब 5 हजार 9 सौ 45 नग बारदाना की हेराफेरी हुई थी. जिसमें, रानवाही के प्रभारी प्रबंधक शक्ति सिंह, खरीदी प्रभारी रोहित कुमार कावड़े, कम्प्यूटर ऑपरेटर अभिषेक यादव और बारदाना प्रभारी शत्रुघन कोमरा के शामिल होने की बात आई थी. सभी पर अनियमितता का आरोप लगा है. जो ऑडिट के समय पकड़ में आ गई. आरोपियों ने शासन को 62 लाख रुपए से अधिक की क्षति पहुंचाई है.

ये भी पढ़ें- बस एक क्लिक में लाखों खाते से हो गए साफ

क्या है पूरा मामला : भानुप्रतापपुर धान उपार्जन केन्द्र रानवाही में 2 हजार 3 सौ 78 क्विंटल धान कमी मिली थी. धान के लिए इस्तेमाल किए गए 5 हजार 9 सौ 45 नग बारदाना में भी अनियमितता मिली थी. जिसकी राशि 62 लाख रुपए से ज्यादा की होती है. इस अनियमितता के कारण धान उपार्जन केंद्र में क्षति पहुंचाई गई. जिसका आरोप रानवाही के समिति प्रबंधक, खरीदी केन्द्र प्रभारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर और बारदाना प्रभारी पर लगा. पुलिस में शिकायत दर्ज होने पर आरोप सही पाए गए. इस मामले में सभी आरोपी फरार हैं. जिनकी तलाश हो रही है.

कांकेर : जिले के भानुप्रतापपुर में धान उपार्जन केंद्र में 62 लाख से ज्यादा की राशि की धोखाधड़ी का मामला सामने आया था. धोखाधड़ी करने वाले समिति प्रबन्धक, समिति प्रभारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर और बारदाना प्रभारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा प्रबंधक ने घोटाले के इस केस को थाने में दर्ज कराया है.

पुलिस की जांच में पता चली गड़बड़ी : पुलिस के मुताबिक "आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित भानुप्रतापपुर के धान उपार्जन केन्द्र रानवाही में सारी गड़बड़ी हुई है. दो हजार से ज्यादा क्विंटल धान की कमी पाई गई थी. करीब 5 हजार 9 सौ 45 नग बारदाना की हेराफेरी हुई थी. जिसमें, रानवाही के प्रभारी प्रबंधक शक्ति सिंह, खरीदी प्रभारी रोहित कुमार कावड़े, कम्प्यूटर ऑपरेटर अभिषेक यादव और बारदाना प्रभारी शत्रुघन कोमरा के शामिल होने की बात आई थी. सभी पर अनियमितता का आरोप लगा है. जो ऑडिट के समय पकड़ में आ गई. आरोपियों ने शासन को 62 लाख रुपए से अधिक की क्षति पहुंचाई है.

ये भी पढ़ें- बस एक क्लिक में लाखों खाते से हो गए साफ

क्या है पूरा मामला : भानुप्रतापपुर धान उपार्जन केन्द्र रानवाही में 2 हजार 3 सौ 78 क्विंटल धान कमी मिली थी. धान के लिए इस्तेमाल किए गए 5 हजार 9 सौ 45 नग बारदाना में भी अनियमितता मिली थी. जिसकी राशि 62 लाख रुपए से ज्यादा की होती है. इस अनियमितता के कारण धान उपार्जन केंद्र में क्षति पहुंचाई गई. जिसका आरोप रानवाही के समिति प्रबंधक, खरीदी केन्द्र प्रभारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर और बारदाना प्रभारी पर लगा. पुलिस में शिकायत दर्ज होने पर आरोप सही पाए गए. इस मामले में सभी आरोपी फरार हैं. जिनकी तलाश हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.