ETV Bharat / state

मां के सामने उसकी 4 बच्चियों को खींच ले गई मौत, पड़े रहे खिलौने और कपड़े

कांकेर के रावस गांव में तालाब में डूबने से चार सगी बहनों की दर्दनाक मौत हो गई. बच्चियों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. वहीं प्रशासन ने परिजनों को सहायता राशि प्रदान करने की बात कही है.

sisters died
बच्चियों के परिजन
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 6:44 PM IST

Updated : Apr 9, 2020, 9:15 PM IST

कांकेर: जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर रावस गांव में 4 सगी बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. वहीं बच्चों को बचाने उतरी मां भी गहराई में डूब रही थी जिसे ग्रामीणों ने बचा लिया है. अपनी चार संतानों को आंखों से सामने मरता देख जहां मां सदमे में है तो वहीं गांव में मातम पसर गया है.

तालाब में डूबने से चार सगी बहनों की मौत

रावस निवासी फूलचंद नेताम की चारों बेटियां नेत्रा (12 साल), गिरजा (9 साल), नर्मदा (7 साल) और भूमिका (4 साल) अपनी मां के साथ तालाब गई थी. बच्चियों की मां ने तालाब में कपड़ा धोया और उसके बाद कपड़े सुखाने के लिए चली गई. इस दौरान बच्चियों ने तालाब में नहाने की जिद भी की थी, जिस पर उनकी मां ने कपड़े सुखा कर आने के बाद नहाने की बात कही.

girls clothes
बच्चियों के कपड़े

मां की गैर मौजूदगी में बच्चियां तालाब में उतर गई, जिसमें तीन बहनें गहराई में जाने से डूबने लगी. उन्हें बचाने सबसे बड़ी बहन भी तालाब में उतर गई और वह भी गहरे पानी में जाने से डूब गई. इस दौरान मौके पर पहुंची बच्चियों की मां ने बच्चियों को डूबता देख तालाब में छलांग लगा दी, जिसकी चीख सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने उसे जैसे-तैसे बाहर निकाला.

Compensation amount alotted
मुआवजा राशि स्वीकृत
sleeper
नहाने गई बच्चयों की चप्पल

गांव में पसरा मातम

जब तक ग्रामीणों ने चारों बच्चियों को बाहर निकाला तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. एक ही परिवार की चार मासूम बच्चियों की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है. बच्चियों के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है तो वहीं मां बार-बार बच्चियों को तालाब किनारे छोड़कर जाने की बात को याद कर खुद को कोस रही है.

police  reached
मौके पर पहुंची पुलिस
deadbody
बच्चियों का शव

तत्काल दी जाएगी सहायता

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर दुख जताया है. एसडीएम यू एस बन्दे ने बताया कि सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. चारों बच्चियों का पोस्टमार्टम करवा शव उन्हें सौंपा जाएगा. इधर, जिले के कलेक्टर ने 8 घंटे के भीतर पीड़ित परिवार को सहायता राशी जारी करते हुए 16 लाख रुपये की स्वीकृत दी है.

कांकेर: जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर रावस गांव में 4 सगी बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. वहीं बच्चों को बचाने उतरी मां भी गहराई में डूब रही थी जिसे ग्रामीणों ने बचा लिया है. अपनी चार संतानों को आंखों से सामने मरता देख जहां मां सदमे में है तो वहीं गांव में मातम पसर गया है.

तालाब में डूबने से चार सगी बहनों की मौत

रावस निवासी फूलचंद नेताम की चारों बेटियां नेत्रा (12 साल), गिरजा (9 साल), नर्मदा (7 साल) और भूमिका (4 साल) अपनी मां के साथ तालाब गई थी. बच्चियों की मां ने तालाब में कपड़ा धोया और उसके बाद कपड़े सुखाने के लिए चली गई. इस दौरान बच्चियों ने तालाब में नहाने की जिद भी की थी, जिस पर उनकी मां ने कपड़े सुखा कर आने के बाद नहाने की बात कही.

girls clothes
बच्चियों के कपड़े

मां की गैर मौजूदगी में बच्चियां तालाब में उतर गई, जिसमें तीन बहनें गहराई में जाने से डूबने लगी. उन्हें बचाने सबसे बड़ी बहन भी तालाब में उतर गई और वह भी गहरे पानी में जाने से डूब गई. इस दौरान मौके पर पहुंची बच्चियों की मां ने बच्चियों को डूबता देख तालाब में छलांग लगा दी, जिसकी चीख सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने उसे जैसे-तैसे बाहर निकाला.

Compensation amount alotted
मुआवजा राशि स्वीकृत
sleeper
नहाने गई बच्चयों की चप्पल

गांव में पसरा मातम

जब तक ग्रामीणों ने चारों बच्चियों को बाहर निकाला तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. एक ही परिवार की चार मासूम बच्चियों की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है. बच्चियों के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है तो वहीं मां बार-बार बच्चियों को तालाब किनारे छोड़कर जाने की बात को याद कर खुद को कोस रही है.

police  reached
मौके पर पहुंची पुलिस
deadbody
बच्चियों का शव

तत्काल दी जाएगी सहायता

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर दुख जताया है. एसडीएम यू एस बन्दे ने बताया कि सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. चारों बच्चियों का पोस्टमार्टम करवा शव उन्हें सौंपा जाएगा. इधर, जिले के कलेक्टर ने 8 घंटे के भीतर पीड़ित परिवार को सहायता राशी जारी करते हुए 16 लाख रुपये की स्वीकृत दी है.

Last Updated : Apr 9, 2020, 9:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.