कांकेर: आज नवरात्र का आखिरी दिन है. वहीं कई जगहों में पर आज कलश विसर्जन किया जा रहा है. इस दौरान अंतागढ़ में भाजपा के पूर्व विधायक और बस्तर विकास प्रधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष भोजराज नाग पर कथित तौर पर देवी सवार हो गई.
शीतला मंदिर और दाई देवनी डोकरी के दरबार में प्रज्जवलित कलश विसर्जन के लिए डांग, डोली,आंगा के साथ विसर्जन यात्रा निकाली गई थी. इस दौरान श्रद्धालुओं के साथ पूर्व विधायक भोजराज नाग भी झूमते नजर आए. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि भोजराज नाग के ऊपर देवी सवार होती हैं . बता दें कि भोजराज 2014 में उपचुनाव के दौरान अंतागढ़ से विधायक बने थे और भाजपा सरकार के दौरान बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष थे.
ETV भारत किसी भी तरह के अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता है.