ETV Bharat / state

VIDEO: पूर्व भाजपा विधायक पर सवार हुई देवी, कलश विसर्जन के दौरान जमकर झूमे - कांकेर डेली न्यूज

शीतला मंदिर और दाई देवनी डोकरी के दरबार में प्रज्जवलित कलश विसर्जन के लिए डांग, डोली,आंगा के साथ विसर्जन यात्रा निकाली गई थी.  इस दौरान श्रद्धालुओं के साथ पूर्व विधायक भोजराज नाग भी झूमते नजर आए.

पूर्व भाजपा विधायक
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 5:56 PM IST

कांकेर: आज नवरात्र का आखिरी दिन है. वहीं कई जगहों में पर आज कलश विसर्जन किया जा रहा है. इस दौरान अंतागढ़ में भाजपा के पूर्व विधायक और बस्तर विकास प्रधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष भोजराज नाग पर कथित तौर पर देवी सवार हो गई.

पूर्व भाजपा विधायक पर सवार हुई देवी

शीतला मंदिर और दाई देवनी डोकरी के दरबार में प्रज्जवलित कलश विसर्जन के लिए डांग, डोली,आंगा के साथ विसर्जन यात्रा निकाली गई थी. इस दौरान श्रद्धालुओं के साथ पूर्व विधायक भोजराज नाग भी झूमते नजर आए. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि भोजराज नाग के ऊपर देवी सवार होती हैं . बता दें कि भोजराज 2014 में उपचुनाव के दौरान अंतागढ़ से विधायक बने थे और भाजपा सरकार के दौरान बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष थे.

ETV भारत किसी भी तरह के अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता है.

कांकेर: आज नवरात्र का आखिरी दिन है. वहीं कई जगहों में पर आज कलश विसर्जन किया जा रहा है. इस दौरान अंतागढ़ में भाजपा के पूर्व विधायक और बस्तर विकास प्रधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष भोजराज नाग पर कथित तौर पर देवी सवार हो गई.

पूर्व भाजपा विधायक पर सवार हुई देवी

शीतला मंदिर और दाई देवनी डोकरी के दरबार में प्रज्जवलित कलश विसर्जन के लिए डांग, डोली,आंगा के साथ विसर्जन यात्रा निकाली गई थी. इस दौरान श्रद्धालुओं के साथ पूर्व विधायक भोजराज नाग भी झूमते नजर आए. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि भोजराज नाग के ऊपर देवी सवार होती हैं . बता दें कि भोजराज 2014 में उपचुनाव के दौरान अंतागढ़ से विधायक बने थे और भाजपा सरकार के दौरान बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष थे.

ETV भारत किसी भी तरह के अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता है.

Intro:कांकेर - नवरात्र पर्व के दौरान प्रज्वलित दीपों का आज नवमी के दिन विसजर्न किया जा रहा है, कलश विसर्जन के दौरान आज अन्तागढ़ में भाजपा के पूर्व विधायक और बस्तर विकास प्रधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष भोजराज नाग पर देवी सवार हई और भोजराज जमकर झुपते नज़र आये । Body:शीतला मंदिर और दाई देवनी डोकरी के दरबार मे प्रज्वलित ज्योति कलश विसर्जन के लिए डांग ,डोली ,आंगा के साथ विसर्जन यात्रा निकाली गई थी । इस दौरान मंदिर के भगतो के साथ पूर्व विधायक भोजराज नाग भी झुपते नज़र आये, क्षेत्र के लोगो का कहना है कि भोजराज नाग के ऊपर देवी सवार होती है , भोजराज नाग को देवी के पूजा पाठ के नाम से ही पहचाना जाता है, Conclusion:बता दे कि भोजराज 2014 में उपचुनाव के दौरान अन्तागढ़ से विधायक बने थे और भाजपा सरकार के दौरान बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष थे ।

शुरू हुई प्रतिमा विसर्जन
नवमी के दिन आज दुर्गा प्रतिमा का विसजर्न भी शुरू हो गया है, दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन आज और कल दो दिन तक चलेगा।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.