ETV Bharat / state

आदिवासियों के घर पर अतिक्रमण की कार्रवाई को पूर्व मंत्री ने बताया गलत - कांकेर में आदिवासियों के घर पर अतिक्रमण की कार्रवाई

पूर्व कैबिनेट मंत्री चंद्रशेखर साहू ने आदिवासियों की जमीन पर की गई अतिक्रमण की कार्रवाई को गलत ठहराया है. उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी जमीन से बेदखल किया जा रहा है, जो कि दुखद है.

chandra shekhar sahu
पूर्व कैबिनेट मंत्री चंद्रशेखर साहू
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 9:20 PM IST

रायपुर: कांकेर के सरायपानी गांव में वन विभाग के कर्मचारियों ने आदिवासियों के घर पर अतिक्रमण की कार्रवाई है. 17 आदिवासियों का घर तोड़ दिया गया. इस पर पूर्व कैबिनेट मंत्री चंद्रशेखर साहू ने अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आदिवासियों को जबरिया प्रताड़ित करके उन्हें जंगल से बेदखल किया जा रहा है. आदिवासियों के घर जलाए जाते हैं. उन्हें अपनी जमीन से बेदखल किया जा रहा है, जो कि दुखद है.

अतिक्रमण की कार्रवाई पर पूर्व मंत्री का बयान
चंद्रशेखर साहू ने कहा कि इस तरह की घटना की जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि किनके दबाव में इस तरह की कार्रवाई की जा रही है. इसकी जांच होनी चाहिए. इसके दोषी जो भी हो उनपर कार्रवाई होनी चाहिए.

क्या है मामला

कांकेर के सरायपानी गांव में 17 आदिवासी ग्रामीणों के घर को वनकर्मियों ने तोड़ दिया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि घर के तोड़फोड़ के साथ उनके सामान भी लूटे गए हैं. उनके जानवारों को मारकर वनकर्मी साथ ले गए. ग्रामीणों में अतिक्रमण की कार्रवाई को लेकर काफी गुस्सा है. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि वे पिछले कई सालों से यहां रह रहे हैं. बावजूद वन पट्टा नहीं दिया जा रहा. वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों के आरोपों को गलत ठहराया है.

रायपुर: कांकेर के सरायपानी गांव में वन विभाग के कर्मचारियों ने आदिवासियों के घर पर अतिक्रमण की कार्रवाई है. 17 आदिवासियों का घर तोड़ दिया गया. इस पर पूर्व कैबिनेट मंत्री चंद्रशेखर साहू ने अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आदिवासियों को जबरिया प्रताड़ित करके उन्हें जंगल से बेदखल किया जा रहा है. आदिवासियों के घर जलाए जाते हैं. उन्हें अपनी जमीन से बेदखल किया जा रहा है, जो कि दुखद है.

अतिक्रमण की कार्रवाई पर पूर्व मंत्री का बयान
चंद्रशेखर साहू ने कहा कि इस तरह की घटना की जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि किनके दबाव में इस तरह की कार्रवाई की जा रही है. इसकी जांच होनी चाहिए. इसके दोषी जो भी हो उनपर कार्रवाई होनी चाहिए.

क्या है मामला

कांकेर के सरायपानी गांव में 17 आदिवासी ग्रामीणों के घर को वनकर्मियों ने तोड़ दिया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि घर के तोड़फोड़ के साथ उनके सामान भी लूटे गए हैं. उनके जानवारों को मारकर वनकर्मी साथ ले गए. ग्रामीणों में अतिक्रमण की कार्रवाई को लेकर काफी गुस्सा है. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि वे पिछले कई सालों से यहां रह रहे हैं. बावजूद वन पट्टा नहीं दिया जा रहा. वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों के आरोपों को गलत ठहराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.