रायपुर: कांकेर के सरायपानी गांव में वन विभाग के कर्मचारियों ने आदिवासियों के घर पर अतिक्रमण की कार्रवाई है. 17 आदिवासियों का घर तोड़ दिया गया. इस पर पूर्व कैबिनेट मंत्री चंद्रशेखर साहू ने अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आदिवासियों को जबरिया प्रताड़ित करके उन्हें जंगल से बेदखल किया जा रहा है. आदिवासियों के घर जलाए जाते हैं. उन्हें अपनी जमीन से बेदखल किया जा रहा है, जो कि दुखद है.
क्या है मामला
कांकेर के सरायपानी गांव में 17 आदिवासी ग्रामीणों के घर को वनकर्मियों ने तोड़ दिया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि घर के तोड़फोड़ के साथ उनके सामान भी लूटे गए हैं. उनके जानवारों को मारकर वनकर्मी साथ ले गए. ग्रामीणों में अतिक्रमण की कार्रवाई को लेकर काफी गुस्सा है. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि वे पिछले कई सालों से यहां रह रहे हैं. बावजूद वन पट्टा नहीं दिया जा रहा. वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों के आरोपों को गलत ठहराया है.