कांकेर: कांकेर में मुर्गा दुकान में आग लगने से 300 मुर्गे, 100 से ज्यादा अंडे और दुकान जलकर खाक हो गया. जिले के भानुप्रतापपुर के संबलपुर में साप्ताहिक बाजार के पास स्थित दो मुर्गा दुकान में सोमवार रात 3 बजे आग लग गई. आग लगने से दुकानदारों का 4 लाख से ज्यादा का नुकसान हो गया है.
पुलिस ने कही यह बात: भानुप्रतापपुर थाना प्रभारी तेज वर्मा ने बताया कि "सोमवार को रात तीन बजे सम्बलपुर के साप्ताहिक बाजार के पास स्थित दो मुर्गा दुकान में आग लगने से तीन सौ मुर्गे मुर्गियां जलकर मर गईं है. वहीं यहां रखे 100 अंडे भी जल गए. दुकानों में आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. दुकानदार भी समझ नहीं पा रहे हैं कि आग कैसे लग लगी. आग से करीब 4 लाख का नुकसान हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जांच शुरू कर दी है. "
यह भी पढ़ें: IED blast Chhattisgarh कांकेर में IED ब्लास्ट, बीएसएफ के 2 जवान घायल
लाखों का हुआ नुक्सान: संबलपुर निवासी शेख नजरीदीप और कमरूद्दीन खान की सम्बलपुर में मुर्गे की दुकान है. बीते शाम को वे दुकान बंद कर घर चले गए थे. रात करीब 3 बजे दुकान में आग लग गई. दुकान से आग की लपटें देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दुकानदारों को सूचना दी. दोनों दुकानदार मौके पर पहुंचे और उन्होंने आसपास के लोगों के साथ आग को बुझाने की कोशिश की. लेकिन आग पूरी तरह से फैल गई थी. दुकान संचालकों ने बताया कि "आग लगने के कारण लगभग 4 लाख रुपये जिसमें मुर्गा मुर्गी अंडा समेत अन्य सामान जलकर राख हो गए हैं.कमरुद्दीन खान का करीबन 40 हजार रुपये का का नुकसान होना बताया गया."