पखांजूर/कांकेर: पखांजूर से सरायपाली की ओर जा रहे तरबूज से भरे 3 ट्रकों को पुलिस ने जब्त कर लिया है. किसान ने पखांजूर से एक ट्रक तरबूज सरायपाली तक ले जाने की अनुमित ली थी. इस आदेश की कॉपी में छेड़छाड़ करते हुए उसे 3 कर दिया और 3 ट्रक तरबूज सरायपाली की ओर लेकर जाने लगा. इस बीच चेकिंग के दौरान पुलिस ने आदेश की कॉपी में गड़बड़ी पाई और तीनों ट्रक जब्त कर लिए.
किसान निवास पाल ने अनुविभागीय अधिकारी से एक ट्रक तरबूज महासमुंद के सरायपाली ले जाने की अनुमति ली थी. इसके बाद बड़गांव चेक पोस्ट पर पुलिस ने ट्रकों को रोककर आदेश की कॉपी मांगी. जांच में इस आदेश की कॉपी में छेड़छाड़ पाई गई. पुलिस ने जब SDM निशा नेताम मंडावी से बात की, तो उसमें एक ही ट्रक की अनुमति की बात सामने आई. फिलहाल पुलिस ने सभी ट्रक को जब्त कर आदेश की कॉपी में छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने तीनों ट्रक ड्राइवरों को भी हिरासत में लिया है.