ETV Bharat / state

कांकेर मुठभेड़ में मारे गए नक्सली बदरू और गुड्डू का शव लेने पहुंचे परिजन

कांकेर में पुलिस नक्सल मुठभेड़ में मारे गए नक्सली बदरू और गुड्डू का शव लेने उनके परिजन पहुंचे थे. पुलिस ने शव का पंचनामा कर उन्हें शव सुपुर्द कर दिया है.

family arrived to take the dead bodies of Naxalite in kanker
मुठभेड़ में मारे गए नक्सली का शव लेने पहुंचे परिजन
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 6:12 PM IST

Updated : Nov 24, 2020, 8:16 PM IST

कांकेर: जिले के कोसरण्डा में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में सोमवार को तीन नक्सली मारे गए थे. इसमें आमाबेड़ा और बीजापुर का रहने वाला नक्सली मारा गया था. इन नक्सलियों का शव लेने उनके परिजन कांकेर पहुंचे. बदरू के परिजनों ने बताया कि वह सलवा जुडूम के समय नक्सल संगठन में शामिल हो गया था. उसके मारे जाने की खबर लगने के बाद पुलिस से संपर्क कर शव लेने आए हैं.

मुठभेड़ में मारे गए नक्सली का शव लेने पहुंचे परिजन

नक्सली के भाई को सौंपा गया शव

बेचनार से मृतक नक्सली गुड्डू के चचेरा भाई सन्नू राम को उसका शव सौंपा गया. उसके भाई ने बताया कि वह 15 साल की उम्र में ही घर छोड़कर नक्सल संगठन में शामिल हो गया था. चचेरा भाई सन्नू राम ने बताया कि गुडडू अक्सर घर आया करता था, लेकिन पिछले 5 से 6 साल में उसका घर आना कम हो गया था. गुडडू के चचेरे भाई ने बताया कि वह करीब एक साल पहले आखिरी बार घर आया था. उसके बाद से उसकी कोई खोज खबर नहीं थी.

पढ़ें-कांकेर: मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर, एसएसबी का एक जवान घायल

एसएसपी गोरखनाथ बघेल ने की पुष्टि

एसएसपी गोरखनाथ बघेल ने बताया कि आमाबेड़ा इलाके के मेचानार निवासी गुड्डू और बीजापुर गंगालूर, कमका निवासी बदरू का शव लेने परिजन आए थे. शव का पंचनामा कर परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया है.

नक्सलियों ने मानी मुठभेड़ की बात

नक्सलियों ने मंगलवार को प्रेस नोट जारी कर इस मुठभेड़ में मारे गए तीन लोगों को नक्सली बताया. रावघाट रेल परियोजना के तहत पुलिया निर्माण की सुरक्षा देने आए एसएसबी के जवानों पर पीएलजी ने हमला किया. जिसके बाद मुठभेड़ हुई. जिसमें तीन नक्सली मारे गए.

कांकेर: जिले के कोसरण्डा में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में सोमवार को तीन नक्सली मारे गए थे. इसमें आमाबेड़ा और बीजापुर का रहने वाला नक्सली मारा गया था. इन नक्सलियों का शव लेने उनके परिजन कांकेर पहुंचे. बदरू के परिजनों ने बताया कि वह सलवा जुडूम के समय नक्सल संगठन में शामिल हो गया था. उसके मारे जाने की खबर लगने के बाद पुलिस से संपर्क कर शव लेने आए हैं.

मुठभेड़ में मारे गए नक्सली का शव लेने पहुंचे परिजन

नक्सली के भाई को सौंपा गया शव

बेचनार से मृतक नक्सली गुड्डू के चचेरा भाई सन्नू राम को उसका शव सौंपा गया. उसके भाई ने बताया कि वह 15 साल की उम्र में ही घर छोड़कर नक्सल संगठन में शामिल हो गया था. चचेरा भाई सन्नू राम ने बताया कि गुडडू अक्सर घर आया करता था, लेकिन पिछले 5 से 6 साल में उसका घर आना कम हो गया था. गुडडू के चचेरे भाई ने बताया कि वह करीब एक साल पहले आखिरी बार घर आया था. उसके बाद से उसकी कोई खोज खबर नहीं थी.

पढ़ें-कांकेर: मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर, एसएसबी का एक जवान घायल

एसएसपी गोरखनाथ बघेल ने की पुष्टि

एसएसपी गोरखनाथ बघेल ने बताया कि आमाबेड़ा इलाके के मेचानार निवासी गुड्डू और बीजापुर गंगालूर, कमका निवासी बदरू का शव लेने परिजन आए थे. शव का पंचनामा कर परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया है.

नक्सलियों ने मानी मुठभेड़ की बात

नक्सलियों ने मंगलवार को प्रेस नोट जारी कर इस मुठभेड़ में मारे गए तीन लोगों को नक्सली बताया. रावघाट रेल परियोजना के तहत पुलिया निर्माण की सुरक्षा देने आए एसएसबी के जवानों पर पीएलजी ने हमला किया. जिसके बाद मुठभेड़ हुई. जिसमें तीन नक्सली मारे गए.

Last Updated : Nov 24, 2020, 8:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.