कांकेर: नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और सावधानी को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों की ओर से आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 25 अप्रैल से बढ़ाकर 15 मई कर दी गई है. वहीं प्रवेश परीक्षा की तिथि 26 अप्रैल से बढ़ाकर 24 मई रविवार कर दिया गया है.
बता दें, पूरे विश्व में फैले कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं. सभी तरह की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं. ऐसे में अब प्रयास आवसीय विद्यालय की प्रवेश के लिए आवेदन तिथि और प्रवेश और परीक्षा दोनों की तारीख बढ़ा दी गई है.
बढ़ाई गई परीक्षा की तिथि को लेकर आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त विवेक दलेला ने बताया कि प्रवेश परीक्षा की आवेदन तिथि और परीक्षा तिथि मौजूदा हालात को देखते हुए बढ़ाई गई है.