बताया जा रहा है कि रोजगार पंजीयन कार्यलय को सुनसान इलाके में संचालित किया जा रहा है. वहां पहुंचने के लिए ऑटो, रिक्शा या किसी तरह की परिवहन सुविधा उपलब्ध नहीं है. युवाओं को वहां जाने के लिए निजी वाहनों का उपयोग करना पड़ता है.
कई बार रोजगार कार्यालय को जिला मुख्यालय में शिफ्ट करने की मांग की जा चुकी है. लेकिन इसपर प्रशासन के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिससे युवाओं में काफी नाराजगी देखी जा रही है.
पहले हुआ था प्रयास
जिला रोजगार अधिकारी बी आर ठाकुर ने कहा कि पूर्व कलेक्टर टामन सिंह सोनवानी के कार्यकाल में इस कार्यलय को जिला मुख्यालय में शिफ्ट करने का प्रयास हुआ था. लेकिन उनके तबादले के बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया.