कांकेर: पखांजूर क्षेत्र में शासकीय विभागों ने सालों से बिजली बिल नहीं चुकाया है, जिससे बकाया राशि 50 लाख के पार पहुंच गई है. अब बिजली विभाग ने सभी विभागों को नोटिस भेज कर जल्द से जल्द बिल चुकाने को कहा है .
दीपावली के बाद राज्योत्सव में भी सभी सरकारी कार्यालय उधार की बिजली से रोशन हो रहे हैं. बिजली विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जनपद पंचायत पखांजूर, नगर पंचायत पखांजूर, वन विभाग पखांजूर, कृषि विभाग, पखांजूर थाना, हाई स्कूल, मिडिल स्कूल, प्रथमिक शाला समेत बालक आश्रम और कई अन्य विभागों पर 50 लाख रुपये बिजली बिल बकाया है.
लंबित बिजली बिल भुगतान के लिए विद्युत विभाग ने सभी को भेजा है, जिसमें भुगतान न होने पर कनेक्शन काटने की बात कही गई है.
जनपद और नगर पंचायत का बिल सबसे ज्यादा
जनपद पंचायत और नगर पंचायत पर सबसे ज्यादा बिजली बिल बकाया है. जिसमें जनपद पंचायत पर 16 लाख 43 हजार रुपये बकाया है. वहीं नगर पंचायत पर 15 लाख 12 हजार रुपये बिजली बिल बकाया है. वन विभाग पर भी 4 लाख से अधिक का बिल बकाया है.