कांकेर: नक्सल प्रभावित सिहावा में बड़ी संख्या में वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे. हालांकि मौसम ने इस उत्साह के बीच खलल डाल दिया.
सिहावा क्षेत्र में अचानक मौसम बदल गया है. क्षेत्र में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश शुरू हो गई है. खराब मौसम के कारण मतदान प्रभावित हुआ है. इलाके में अब तक लगभग 60 फीसदी मतदान हो चुका है.
लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण के लिए मतदान हुए. आज छत्तीसगढ़ की 3 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए हैं. दूसरे चरण में प्रदेश की कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा सीट पर वोटिंग होनी है. तीनों क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.