ETV Bharat / state

हादसों का दिन रहा रविवार, 8 सड़क दुघर्टनाओं में 3 की मौत, 9 घायल - सड़क दुर्घटनाएं

रविवार को कांकेर में दुर्घटनाओं का दिन रहा. दिनभर में करीब 8 सड़क दुर्घटनाएं हुई. जिसमें कई लोग घायल हुए.

eight road accidents occurred in kanker on sunday
कांकेर में सड़क हादसे
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 10:50 PM IST

कांकेर: रविवार को कांकेर के लिए दुर्घटनाओं का दिन रहा. रविवार को करीब 8 सड़क दुघर्टनाएं हुई. जिसमें 3 की मौत और 9 लोग घायल हो गए. घायलों में एक 4 साल का बच्चा भी शामिल है. जो अपने पापा के साथ मेला से वापस लौट रहा था. वहीं जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद 2 घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

दुधावा क्षेत्र में रविवार को हुई सड़क दुघर्टनाओं में गवरसिल्ली निवासी 55 साल के मनराखन मरकाम ने बताया कि वह अपने बेटी और भांजी के साथ घोड़ावर मेला गए हुए थे. वापस आने के दौरान शाम 7 बजें भीमाडीह के पास उमरादाह निवासी रघुवंशी ध्रुव ने अपनी बाइक से बेटी और भांजी को ठोकर मार दी. जिससे बेटी को गंभीर रूप से चोट आई है.

बाइक की ठोकर से दो घायल

सरोना क्षेत्र के डवरखार निवासी अमन कुमार सलाम ने बताया कि वह अपने दोस्त प्रफुल्ल खिलाड़ी के साथ अपनी साइकिल से मुड़पार बाजार गए हुए थे. बाजार से वापस घर जाते समय एक बाइक ने उन्हें ठोकर मार दी. इस दुर्घटना में दोनों घायल हो गए.

कवर्धा: तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर पलटा

अज्ञात वाहन ने बच्चे को मारी ठोकर

भर्रीटोला निवासी रघुवीर जुर्री ने बताया कि वह अपने 4 साल के बेटे राहुल जुर्री के साथ मेला देखने ससुराल साइमुण्डा गए हुए थे. मेला देखने के बाद वापस घर जाते समय एक अज्ञात वाहन चालक ने ठोकर मार दी.

भैंसाकन्हार में हुआ हादसा

भैंसाकन्हार भानुप्रतापपुर निवासी नेहरू राम गावड़े ने बताया कि वह अपने दोस्त प्रदीप हिड़को, महेश हिड़को और अन्य लोगो के साथ डौंडी गए हुए थे. वापस आने के दौरान अज्ञात वाहन की ठोकर से सभी घायल हो गए.

कांकेर: रविवार को कांकेर के लिए दुर्घटनाओं का दिन रहा. रविवार को करीब 8 सड़क दुघर्टनाएं हुई. जिसमें 3 की मौत और 9 लोग घायल हो गए. घायलों में एक 4 साल का बच्चा भी शामिल है. जो अपने पापा के साथ मेला से वापस लौट रहा था. वहीं जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद 2 घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

दुधावा क्षेत्र में रविवार को हुई सड़क दुघर्टनाओं में गवरसिल्ली निवासी 55 साल के मनराखन मरकाम ने बताया कि वह अपने बेटी और भांजी के साथ घोड़ावर मेला गए हुए थे. वापस आने के दौरान शाम 7 बजें भीमाडीह के पास उमरादाह निवासी रघुवंशी ध्रुव ने अपनी बाइक से बेटी और भांजी को ठोकर मार दी. जिससे बेटी को गंभीर रूप से चोट आई है.

बाइक की ठोकर से दो घायल

सरोना क्षेत्र के डवरखार निवासी अमन कुमार सलाम ने बताया कि वह अपने दोस्त प्रफुल्ल खिलाड़ी के साथ अपनी साइकिल से मुड़पार बाजार गए हुए थे. बाजार से वापस घर जाते समय एक बाइक ने उन्हें ठोकर मार दी. इस दुर्घटना में दोनों घायल हो गए.

कवर्धा: तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर पलटा

अज्ञात वाहन ने बच्चे को मारी ठोकर

भर्रीटोला निवासी रघुवीर जुर्री ने बताया कि वह अपने 4 साल के बेटे राहुल जुर्री के साथ मेला देखने ससुराल साइमुण्डा गए हुए थे. मेला देखने के बाद वापस घर जाते समय एक अज्ञात वाहन चालक ने ठोकर मार दी.

भैंसाकन्हार में हुआ हादसा

भैंसाकन्हार भानुप्रतापपुर निवासी नेहरू राम गावड़े ने बताया कि वह अपने दोस्त प्रदीप हिड़को, महेश हिड़को और अन्य लोगो के साथ डौंडी गए हुए थे. वापस आने के दौरान अज्ञात वाहन की ठोकर से सभी घायल हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.