ETV Bharat / state

कांकेर: नक्सलियों ने जंगल में छिपाकर रखा था पटाखा, सर्चिंग टीम ने किया बरामद - 2 drums cracker in kanker

जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र ऐरानार में सोमवार को डीआरजी की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान टीम ने जंगल से दो ड्रम पटाखे जब्त किए. आशंका जताई जा रही है कि नक्सली इन पटाखों का इस्तेमाल IED बनाने में करते हैं.

DRG team  found two drums crackers in jungle of kanker
नक्सलियों ने जंगल में छिपा रखा था पटाखा
author img

By

Published : May 11, 2020, 10:01 PM IST

कांकेर: धुर नक्सल प्रभावित ताडोकी थाना क्षेत्र के ऐरानार में नक्सलियों ने जंगल में दो ड्रम पटाखे छिपाकर रखे थे, जिसे DRG की सर्चिंग टीम ने बरामद कर लिया है.

जानकारों की मानें तो नक्सली इन पटाखों का इस्तेमाल आइईडी बनाने में बारूद के रूप में करते हैं. मदनवाड़ा मुठभेड़ में मारे गए नक्सली अशोक उर्फ रेनु जो ऐरानार का रहने वाला था, सोमवार को उसका दाह संस्कार किया जाना था. इसके चलते ताडोकी थाना क्षेत्र से डीआरजी की टीम रवाना की गई थी. इस दौरान जंगल में दो बड़े-बड़े ड्रम में पटाखे रखे मिले. जिसके बाद डीआरजी की टीम ने पटाखों को जब्त कर लिया है.

एसडीओपी ने दी जानकारी

अंतागढ़ एसडीओपी कौशलेंद्र पटेल ने फोन पर इस मामले की जानकारी दी और बताया कि सर्चिंग टीम की मदद से हमने इस विस्फोटक सामग्री को जब्त किया है.

पढ़े: रायपुर: सराफा व्यापार पर कोरोना का ग्रहण, 500 करोड़ का हुआ नुकसान

क्षेत्र में सक्रिय हैं नक्सली

बता दें कि जिले में नक्सली आए दिन किसी न किसी बड़ी वारदात को अंजाम देते रहते हैं. क्षेत्र में नक्सली गतिविधियां लगातार जारी रहती हैं. आमतौर पर नक्सली इस तरह की विस्फोटक सामग्रियों का इस्तेमाल IED बनाने के लिए करते हैं. ऐसे में सर्चिंग टीम को पटाखों से भरा मिला ये ड्रम इशारा करता है कि नक्सली जरूर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.

बता दें कि इसके पहले भी नक्सली क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

कांकेर: धुर नक्सल प्रभावित ताडोकी थाना क्षेत्र के ऐरानार में नक्सलियों ने जंगल में दो ड्रम पटाखे छिपाकर रखे थे, जिसे DRG की सर्चिंग टीम ने बरामद कर लिया है.

जानकारों की मानें तो नक्सली इन पटाखों का इस्तेमाल आइईडी बनाने में बारूद के रूप में करते हैं. मदनवाड़ा मुठभेड़ में मारे गए नक्सली अशोक उर्फ रेनु जो ऐरानार का रहने वाला था, सोमवार को उसका दाह संस्कार किया जाना था. इसके चलते ताडोकी थाना क्षेत्र से डीआरजी की टीम रवाना की गई थी. इस दौरान जंगल में दो बड़े-बड़े ड्रम में पटाखे रखे मिले. जिसके बाद डीआरजी की टीम ने पटाखों को जब्त कर लिया है.

एसडीओपी ने दी जानकारी

अंतागढ़ एसडीओपी कौशलेंद्र पटेल ने फोन पर इस मामले की जानकारी दी और बताया कि सर्चिंग टीम की मदद से हमने इस विस्फोटक सामग्री को जब्त किया है.

पढ़े: रायपुर: सराफा व्यापार पर कोरोना का ग्रहण, 500 करोड़ का हुआ नुकसान

क्षेत्र में सक्रिय हैं नक्सली

बता दें कि जिले में नक्सली आए दिन किसी न किसी बड़ी वारदात को अंजाम देते रहते हैं. क्षेत्र में नक्सली गतिविधियां लगातार जारी रहती हैं. आमतौर पर नक्सली इस तरह की विस्फोटक सामग्रियों का इस्तेमाल IED बनाने के लिए करते हैं. ऐसे में सर्चिंग टीम को पटाखों से भरा मिला ये ड्रम इशारा करता है कि नक्सली जरूर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.

बता दें कि इसके पहले भी नक्सली क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.