कांकेर: पूरे देश में कोरोना कहर बरपा रहा है. छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं जिले के अंतागढ़ ब्लॉक में भी कोरोना के नए केस सामने आए हैं. सोमवार को अंतागढ़ ब्लॉक मुख्यालय में जनपद पंचायत कार्यालय का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
अंतागढ़ बीएमओ अशोक संभाकार ने बताया कि कुछ दिनों से कर्मचारी में कोरोना के लक्षण देखने को मिल रहे थे जिसके बाद उनका टेस्ट करवाया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के आदेश
अंतागढ़ ब्लॉक में अब तक कोरोना के 103 केस सामने आ चुके हैं. वहीं बीएमओ डाक्टर संभाकर ने कहा कि लोगों को सावधानी बरतना जरूरी है सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें और भीड़-भाड़ वाली जगह पर न जाएं .
छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते केस
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है. लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं. राजधानी रायपुर में एक दिन में 199 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही मौत के आंकड़े भी पिछले 3 दिनों से लगातार बढ़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7 हजार 613 हो गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें तो प्रदेश में इस समय कुल 2 हजार 626 मरीजों का इलाज जारी है. वहीं इस संक्रमण से अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है.
छत्तीसगढ़ में रविवार देर रात तक 429 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं रायपुर, बलौदाबाजार, सूरजपुर और दुर्ग के कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है.
15 दिनों के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन
कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में सीएम हाउस में मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई थी. बैठक में लॉकडाउन को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया है. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना संक्रमण बढ़ने की बात मानी है. इसके बाद सर्वसम्मति से 6 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाने के लिए जिला कलेक्टर को निर्देशित करने का फैसला लिया गया है. लॉकडाउन 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है.