कांकेर: अंतागढ़ के मंडी परिसर में शुक्रवार को किसानों का राज्य सरकार और प्रशासन के खिलाफ आंदोलन चल रहा था. जहां अंतागढ़ के पूर्व भाजपा विधायक भोजराज नाग भी किसानों का साथ देने पहुंचे. इस दौरान आंदोलन खत्म करवाने पहुंचे वर्तमान विधायक अनूप नाग के साथ भोजराज की जुबानी जंग हो गई. भोजराम ने विधायक अनूप को जमकर खरीखोटी सुनाई.
किसानों का पूरा धान नहीं खरीदे जाने को लेकर अंतागढ़ के किसानों ने शुक्रवार को आमाबेड़ा मार्ग पर प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम किया था. जिन्हें मनाने में पुलिस और प्रशासन के पसीने छूट गए. इसके बाद SDM ने किसानों का प्रतिनिधित्व कर रहे पूर्व विधायक की कलेक्टर से फोन पर बात भी करवाई, लेकिन तब भी बात नहीं बनी. इसी बीच वर्तमान विधायक अनूप नाग आंदोलन खत्म करवाने मौके पर पहुंचे. जहां पूर्व विधायक भोजराज ने किसानों की तरफ से सवाल करते हुए अनूप नाग को जमकर सुनाए.
किसानों को परेशान कर रही है सरकार : भोजराज
वर्तमान विधायक अनूप नाग किसानों को आश्वसन देने पहुंचे थे कि उनका पूरा धान सरकार खरीदेगी. उन्होंने कहा कि बिचौलियों से किसानों का धान बचाने के लिए व्यवस्था की गई थी. इसके कारण किसानों को कुछ दिक्कतें हुईं, लेकिन सरकार अब पूरा धान खरीदेगी. इस पर पूर्व विधायक भोजराज ने अनूप नाग पर झूठ बोलने, किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा, 'प्रदेश की सरकार व्यापारियों से मिली हुई है. सरकार व्यापारियों के साथ मिलकर किसानों को परेशान कर रही है'.