ETV Bharat / state

कांकेर: मलांजकुडुम जलप्रपात में बहे ग्रामीण का शव बरामद, रविवार को हुई थी घटना - नदी-नालों में उफान

कांकेर के मलांजकुडुम जल प्रपात में रविवार को बहे ग्रामीण का शव बुधवार को बरामद किया गया है. ग्रामीण की तलाश पुलिस और नगर सेना के जवान कर रहे थे.

dead-body-of-villager-found
मलांजकुडुम जलप्रपात से शव बरामद
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 9:28 PM IST

कांकेर: मलांजकुडुम जलप्रपात में रविवार को पिकनिक मनाने गया एक ग्रामीण नहाते वक्त तेज बहाव की चपेट में आ गया था. पानी उफान में होने के कारण ग्रामीण बह कर लापता हो गया था. जिसके बाद से उसकी तलाश की जा रही थी. 3 दिनों तक चली तलाश के बाद बुधवार को ग्रामीण का शव बरामद हुआ है. पुलिस और नगर सेना के जवानों ने शव बरामद किया है.

ग्रामीण का शव बरामद

शव के बरामद होने की सूचना ग्रामीण के परिजनों को दे दी गई है. बालोद जिले के गांव से ग्रामीणों का दल पिकनिक मनाने आया था. जिसमें एक ग्रामीण जल प्रपात में नहाते समय तेज बहाव में बह गया था. जिसकी तलाश में तीन दिन से पुलिस और नगर सेना के जवान मशक्कत कर रहे थे. दोपहर को झरने में दो पत्थरों के बीच से दुर्गंध उठने पर जवानों ने गहराई तक बांस के जरिये जांच की. जिसके बाद अंदर शव होने का अंदेशा हुआ. डंडे में रस्सी बांध कर काफी मशक्कत कर शव को बाहर निकाला गया है.

पढ़ें: गोधन न्याय योजना हुआ डिजिटल, सीएम ने इस योजना का एप किया लॉन्च

नक्सल इलाके में हुई थी घटना
बता दें मलांजकुडुम जलप्रपात का इलाका नक्सल प्रभावित है. ग्रामीण के जलप्रपात में बहने की खबर के बाद से तीन दिन से पुलिस और नगर सेना के जवान कड़ी मशक्कत कर रहे थे. करीब 72 घंटे बाद ग्रामीण का शव बरामद किया जा सका है.

प्रदेश भर में हुई घटनाएं

हाल के दिनों में बारिश ने छत्तीसगढ़ में जोरदार कहर बरपाया था. जिसके कारण प्रदेश के नदी-नालों में उफान की स्थिति निर्मित हो गई थी. इस दौरान प्रदेश भर में लोगों के नदी-नालों में बह जाने की घटनाएं हुई हैं.

कांकेर: मलांजकुडुम जलप्रपात में रविवार को पिकनिक मनाने गया एक ग्रामीण नहाते वक्त तेज बहाव की चपेट में आ गया था. पानी उफान में होने के कारण ग्रामीण बह कर लापता हो गया था. जिसके बाद से उसकी तलाश की जा रही थी. 3 दिनों तक चली तलाश के बाद बुधवार को ग्रामीण का शव बरामद हुआ है. पुलिस और नगर सेना के जवानों ने शव बरामद किया है.

ग्रामीण का शव बरामद

शव के बरामद होने की सूचना ग्रामीण के परिजनों को दे दी गई है. बालोद जिले के गांव से ग्रामीणों का दल पिकनिक मनाने आया था. जिसमें एक ग्रामीण जल प्रपात में नहाते समय तेज बहाव में बह गया था. जिसकी तलाश में तीन दिन से पुलिस और नगर सेना के जवान मशक्कत कर रहे थे. दोपहर को झरने में दो पत्थरों के बीच से दुर्गंध उठने पर जवानों ने गहराई तक बांस के जरिये जांच की. जिसके बाद अंदर शव होने का अंदेशा हुआ. डंडे में रस्सी बांध कर काफी मशक्कत कर शव को बाहर निकाला गया है.

पढ़ें: गोधन न्याय योजना हुआ डिजिटल, सीएम ने इस योजना का एप किया लॉन्च

नक्सल इलाके में हुई थी घटना
बता दें मलांजकुडुम जलप्रपात का इलाका नक्सल प्रभावित है. ग्रामीण के जलप्रपात में बहने की खबर के बाद से तीन दिन से पुलिस और नगर सेना के जवान कड़ी मशक्कत कर रहे थे. करीब 72 घंटे बाद ग्रामीण का शव बरामद किया जा सका है.

प्रदेश भर में हुई घटनाएं

हाल के दिनों में बारिश ने छत्तीसगढ़ में जोरदार कहर बरपाया था. जिसके कारण प्रदेश के नदी-नालों में उफान की स्थिति निर्मित हो गई थी. इस दौरान प्रदेश भर में लोगों के नदी-नालों में बह जाने की घटनाएं हुई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.