कांकेर: जिला मुख्यालय से सटे सिदेसर गांव में आज सुबह एक घर में अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद घर में रखे 2 गैस सिलेंडर में भी ब्लास्ट ( Cylinder blast due to fire in Kanker) हो गया. जिसके बाद घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है. घरवालों ने बताया कि सुबह अज्ञात कारणों से घर में आग लगी.
घर में आग लगने के बाद सिलेंडर ब्लास्ट (cylinder blast after fire in kanker)
आगजनी की घटना थाना क्षेत्र के सिदेसर गांव (house fire in kanker sidesar village ) की है. जहां विमल जैन के घर तड़के सुबह आग लग गई. आग लगने के बाद घर में रखे दो गैस सिलेंडर भी फट गए. जिसके बाद जोरदार धमाके के साथ आग की लपटें भी तेज हो गई. आग पूरे घर में फैल गई. घर से आग की लपटें और धुआं निकलने लगा. आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर घर में मौजूद लोगों को बाहर निकाला. इस दौरान पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने की कोशिश में जुट गई.
Action on Illegal Sand Mining: रेत के अवैध खनन पर जांजगीर चांपा प्रशासन की कार्रवाई के बाद हड़कंप
घर का पूरा सामान जलकर खाक
आग लगने से घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया है. हालांकि किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं हुआ है. ग्रामीणों के सहयोग से रेसक्यू कर घर में मौजूद बच्चे व अन्य सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.