कांकेर: नक्सल मोर्चे पर तैनात BSF के जवानों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. शुक्रवार को BSF के 8 जवानों में कोरोना संक्रमण की पहचान हुई है. संक्रमित पाए गए सभी जवान अंतागढ़ में तैनात हैं. बता दें सभी 8 जवान छुट्टी से वापस लौटे थे. इसके बाद से सभी को अंतागढ़ के हाई स्कूल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहराया गया था.
सभी संक्रमित जवानों को इलाज के लिए जगदलपुर रवाना किया जा रहा है. यहां के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सभी का इलाज किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक जिले में कुल 30 जवान कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. ऐसे में प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. जवानों में कोरोना के लगातार बढ़ते केस न केवल नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के लिए चिंता खड़ी कर सकता है, बल्कि कैंपों में तैनात अन्य जवानों में भी दहशत भर सकता है. बता दें अब तक कोरोना की चपेट में आए सभी 30 जवान छुट्टी से लौटे थे.
जगदलपुर मे होगा इलाज
CMHO जे एल उइके ने बताया कि अंतागढ़ कैंप के 8 जवानों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिन्हें जगदलपुर मेडिकल कॉलेज भेजने के लिए मेडिकल टीम रवाना की गई है. अंतागढ़ से अब तक 18 जवान कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. जबकि 12 जवान बांदे कैंप से हैं.
पढ़ें: SPECIAL: लॉकडाउन में नक्सलियों को चौतरफा नुकसान, भारी पड़े जवान
प्रदेश और जिले में कोरोना का हाल
कांकेर जिले में अब तक कोरोना के 66 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमे से 30 नक्सल मोर्चे पर तैनात जवान हैं. वहीं प्रदेश की बात की जाए, तो कोरोना के कुल मामले 3 हजार के पार जा चुका है. इसके साथ ही 600 से ज्यादा एक्टिव संक्रमित मरीज हैं. जिनका इलाज चल रहा है.